मटिहानी में ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर चोरी, प्राथमिकी दर्ज

बोधगया: गया-डोभी रोड पर मटहानी स्थित बच्चू ज्वेलर्स एंड बरतन दुकान में शुक्रवार की रात सेंधमारी कर करीब एक लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व बरतन की चोरी कर ली गयी. दुकानदार बसंत कुमार सोनी ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे दुकान बंद कर अपने गांव बारा चले गये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:46 AM
बोधगया: गया-डोभी रोड पर मटहानी स्थित बच्चू ज्वेलर्स एंड बरतन दुकान में शुक्रवार की रात सेंधमारी कर करीब एक लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व बरतन की चोरी कर ली गयी. दुकानदार बसंत कुमार सोनी ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे दुकान बंद कर अपने गांव बारा चले गये थे.

शनिवार की सुबह करीब 11 बजे दुकान खोली, तो देखा कि उसके पिछले हिस्से की दीवार सेंध लगायी गयी है. दुकान से करीब एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर व 20 किलो पीतल व कांसे के बरतन गायब हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी शटर काट कर दुकान में चोरी कर ली गयी थी. चोरी की सूचना पर पहुंचे मगध विश्वविद्यालय थाने के एसआइ एके सिंह ने मामले की छानबीन की. प्राथमिकी के बाद पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version