रखें डस्टबीन, घर से उठाया जायेगा कूड़ा

गया: शहर के हर घर से नगर निगम डायरेक्ट कूड़ा लेगा. लोगों को अपने घरों का कचरा इधर-उधर फेंकने की जरूरत नहीं होगी. बस करना यह होगा कि सभी को अपने घरों में एक डस्टबीन रखना होगा. नगर निगम के हॉपर मुहल्ले में जायेंगे और घर के बाहर रखे डस्टबीन से कूड़ा उठा लेंगे. नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:49 AM
गया: शहर के हर घर से नगर निगम डायरेक्ट कूड़ा लेगा. लोगों को अपने घरों का कचरा इधर-उधर फेंकने की जरूरत नहीं होगी. बस करना यह होगा कि सभी को अपने घरों में एक डस्टबीन रखना होगा. नगर निगम के हॉपर मुहल्ले में जायेंगे और
घर के बाहर रखे डस्टबीन से कूड़ा उठा लेंगे. नगर निगम ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की शुरुआत व्हाइट हाउस एरिया से शुरू कर दी है.

शनिवार को निगम के सफाई कर्मचारियों ने इस इलाके में घूम-घूम कर लोगों से संपर्क किया और कई घरों से कूड़ा भी जमा कराया. सोमवार से पूरे व्हाइट हाउस इलाके में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जायेगा. सफाई पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सुबह सात से 10 बजे तक नगर निगम की गाड़ी कूड़ा कलेक्ट करेगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही शहर के दूसरे इलाकों में भी यह व्यवस्था शुरू की जायेगी.

खरीदे गये हैं 40 नये हॉपर : नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए यह पहल कर रहा है. लेकिन, इसके लिए यह बेहद जरूरी होगा कि शहर के हर घर में डस्टबीन हो. मुश्किल यह है कि लोगों को डस्टबीन रखने की आदत नहीं है और न ही कभी प्रशासन ने इस पर सख्ती दिखायी है. सफाई पदाधिकारी ने शहर के लोगों से डस्टबीन रखने की अपील की है, ताकि पूरे शहर में डोर टू डोर कलेक्शन को शुरू किया जा सके. उन्होंने कहा कि डस्टबीन रखने से इलाके के किसी एक जगह पर कूड़ा फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी. गौरतलब है कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर निगम ने 40 नये हॉपर खरीदे हैं.
नगर विकास विभाग का भी है दबाव : नगर विकास विभाग सभी नगर निकायों को शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए विशेष पैकेज दे रहा है. गया नगर निगम को भी पैसे मिले. इसके साथ ही नगर विकास विभाग ने शर्त रखी है कि नगर निकाय अपने क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को हर हाल में लागू करे. प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा है कि इस व्यवस्था को हर हाल में लागू करे. अगर, नगर निगम के अपने स्तर पर संभव नहीं हो सके, तो किसी एजेंसी को चुन कर इंतजाम कराये.
व्यवस्था बनाये रखने में करें सहयोग
सोमवार से व्हाइट हाउस एरिया में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू कर दिया जायेगा. यह व्यवस्था पूरे शहर में लागू की जायेगी. शहरवासियों से अपील है कि इसमें सहयोग करें और अपने घरों में डस्टबीन रखें.
विजय कुमार, नगर आयुक्त
हमेशा बनी रहे व्यवस्था, इसका हो इंतजाम
अधिवक्ता राजीव नारायण का कहना है कि नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था शुरू कर रहा है, अच्छी बात है. लोगों को अपने घरों में डस्टबीन भी रखने की आदत डालनी ही चाहिए. व्यवस्था शुरू हो जाने के बाद शायद सभी रखने भी लगेंगे, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या नगर निगम स्वयं इस व्यवस्था को बनाये रख सकता है. यहां तो हर कुछ दिन पर कर्मचारी हड़ताल पर चले जाते हैं. ऐसे हालात में लोग अपने डस्टबीन में आखिर कितने दिनों तक कूड़ा रखेंगे. इस व्यवस्था को शुरू करने से पहले निगम लोगों को पहले यह आश्वस्त करे कि व्यवस्था हमेशा बनी रहेगी. हड़ताल का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version