किसानों की समस्याओं को लेकर धरना 12 को
किसानों की समस्याओं को लेकर धरना 12 कोगया. किसानों की समस्याओं को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (सेकुलर) आगामी 12 जनवरी को जिला मुख्यालय पर धरना देगा. यह फैसला रविवार को हम की बैठक में लिया गया. जिलाध्यक्ष डॉ सिबगतुल्लाह उर्फ टुटु खान ने बताया कि धरने में पार्टी के जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी […]
किसानों की समस्याओं को लेकर धरना 12 कोगया. किसानों की समस्याओं को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (सेकुलर) आगामी 12 जनवरी को जिला मुख्यालय पर धरना देगा. यह फैसला रविवार को हम की बैठक में लिया गया. जिलाध्यक्ष डॉ सिबगतुल्लाह उर्फ टुटु खान ने बताया कि धरने में पार्टी के जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. धरने को ऐतिहासिक बनाया जायेगा. बैठक में जिला सचिव शफकत अली खान, शिव प्रकाश उर्फ बिकु, शैलेंद्र सिंह, रवि कुमार, आफताब खान, मुकीम अंसारी, मधुसूदन शर्मा, महेंद्र चंद्रवंशी, सुरेश मांझी, दीनानाथ मांझी व शंकर मांझी आदि मौजूद थे. बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष मुकेश चौधरी द्वारा किया गया.