कॉलेज की सचिव के निधन पर शोकसभा
कॉलेज की सचिव के निधन पर शोकसभा गया. डॉ जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय, मऊ की सचिव शकुंतला देवी के निधन पर रविवार को महाविद्यालय परिसर में शोकसभा का अायोजन किया गया. शोकसभा में दो मिनट का मौन रख कर शकुंतला देवी को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शकुंतला देवी ने शिक्षा […]
कॉलेज की सचिव के निधन पर शोकसभा गया. डॉ जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय, मऊ की सचिव शकुंतला देवी के निधन पर रविवार को महाविद्यालय परिसर में शोकसभा का अायोजन किया गया. शोकसभा में दो मिनट का मौन रख कर शकुंतला देवी को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शकुंतला देवी ने शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए कई सराहनीय कार्य किये. उनके निधन से समाज ने एक शिक्षाप्रेमी व समाजसेवी खो दिया. शोकसभा में महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य ब्रजराज मिश्र, प्रभारी प्राचार्य वंदना कुमारी, सुधीर मिश्र, शिवदयाल बौद्ध, सिद्धनाथ प्रसाद सिंह, जयकिशोर प्रसाद सिंह, रंभा पाठक, मंजु देवी, भुनेश्वरी कुमारी, काशीनाथ प्रसाद, नवीन मिश्र, राकेश रंजन उर्फ संतोष कुमार, सिद्धेश्वर प्रसाद मिश्र, चंद्रशेखर राम, महेश राम, उदय यादव, सुनील मिश्र, श्रवण डोम, परशुराम शर्मा, राम इकबाल शर्मा व मंजेश कुमार उपस्थित थे.