जंकशन पर सिगरेट पीते तीन युवक पकड़ाये

जंकशन पर सिगरेट पीते तीन युवक पकड़ायेगया. जीआरपी की टीम ने रविवार की सुबह जंकशन परिसर में तलाशी व जांच अभियान में तीन युवकों को सिगरेट पीते हुए पकड़ा. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि सिगरेट पीते पकड़े गये तीनों युवकों से रेल एक्ट के तहत 200-200 रुपये का जुर्माना वसूला गया. बगैर टिकट पकड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 9:58 PM

जंकशन पर सिगरेट पीते तीन युवक पकड़ायेगया. जीआरपी की टीम ने रविवार की सुबह जंकशन परिसर में तलाशी व जांच अभियान में तीन युवकों को सिगरेट पीते हुए पकड़ा. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि सिगरेट पीते पकड़े गये तीनों युवकों से रेल एक्ट के तहत 200-200 रुपये का जुर्माना वसूला गया. बगैर टिकट पकड़े गये सात लोग गया. जीआरपी व वाणिज्य विभाग के संयुक्त टिकट चेकिंग अभियान में रविवार को जंकशन परिसर से बिना टिकट सात लोगों को पकड़ा गया. टीटीइ द्वारा टिकट बनवा कर पकड़े गये लोगों से करीब चार हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.नो पार्किंग जोन से 17 मोटरसाइकिलें जब्त गया. जंकशन के नो पार्किंग जोन से रविवार को जीआरपी, आरपीएफ व आरपीएसएफ के संयुक्त तलाशी अभियान में 17 मोटरसाइकिलें जब्त की गयीं. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि लगातार चेतावनी के बावजूद नो पार्किंग जोन में हर दिन मोटरसाइकिलें लगायी जाती हैं. इस कारण गाड़ी के चोरी होने की आशंका रहती है. पकड़े जाने पर 500-500 रुपये की जुर्माना देकर वाहन मालिक जब्त मोटरसाइकिले छुड़ा लेते हैं. उन्होंने बताया कि कई बार तो ऐसे लोग के वाहन जब्त किये जाते हैं, जिनकी गाड़ी पहले भी नो पार्किंग जोन से जब्त हुई है.

Next Article

Exit mobile version