एबी बर्धन के सपनों को पूरा करने का संकल्प

एबी बर्धन के सपनों को पूरा करने का संकल्प सर्वदलीय शोकसभा आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि संवाददाता, गयाभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) की जिला परिषद के तत्वावधान में रविवार को हादी हाशमी प्लस टू स्कूल में सर्वदलीय शोकसभा आयोजित कर भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन को श्रद्धांजलि दी गयी और उनके सपनों को पूरा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 9:58 PM

एबी बर्धन के सपनों को पूरा करने का संकल्प सर्वदलीय शोकसभा आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि संवाददाता, गयाभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) की जिला परिषद के तत्वावधान में रविवार को हादी हाशमी प्लस टू स्कूल में सर्वदलीय शोकसभा आयोजित कर भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन को श्रद्धांजलि दी गयी और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया.मसउद मंजर की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में भाकपा के जिला सचिव सीताराम शर्मा ने एबी बर्धन के व्यक्तित्व व कार्यों की विस्तृत चर्चा की. उन्होंने श्री बर्धन द्वारा जलायी गयी मशाल के लौ को और तेज करने का संकल्प लिया. शोकसभा में सीपीएम के जिला सचिव रामखेलावन दास, भाकपा-माले के जिला सचिव निरंजन कुमार, राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद यासिर, अर्जुन सिंह यादव, वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, ट्रेड यूनियन के नेता शंभुनाथ बनर्जी, अमृत प्रसाद, बिजली मजदूर के नेता अर्जुन यादव, किसान सभा के नेता कृष्णदेव यादव, जमील अख्तर ओलाई, मुरारी सिंह, परवेज आलम, कुमार जितेंद्र, शमशेर खान, परवेज असद, रामजगन गिरि व फैजान अजीजी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version