18 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी
गया: 10वां वेतन समझौता लागू करने, निजी बैंकों को लाइसेंस दिये जाने, सरकार की बैंकों में कम होती हिस्सेदारी व आउटसोर्सिग की नीति अपनाये जाने के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 18 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया है. इसे सफल बनाने के लिए सोमवार को संजय कुमार सिन्हा की […]
गया: 10वां वेतन समझौता लागू करने, निजी बैंकों को लाइसेंस दिये जाने, सरकार की बैंकों में कम होती हिस्सेदारी व आउटसोर्सिग की नीति अपनाये जाने के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 18 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया है.
इसे सफल बनाने के लिए सोमवार को संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैंककर्मियों की बैठक हुई, जिसमें आइबीए, एनसीबीइ, बेफी, आइबॉक, एआइबीइ ऑर्गेनाइजेशन आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 10 वां वेतन समझौता नवंबर 2012 में ही हुआ है, लेकिन अब तक लंबित है.
दूसरी ओर पूंजीपतियों के पास बैंक के करोड़ों रुपये बकाये हैं, जिसकी वसूली के लिए सरकार कोई पहल नहीं कर रही है. वक्ताओं ने कहा कि प्रस्तावित हड़ताल न सिर्फ बैंककर्मियों के हित में है, बल्कि आम जनता के भी हित में भी है. इस मौके पर पारस सिंह, मुबारक हुसैन, सुरेंद्र सिंह, उदय शर्मा, अरविंद सिन्हा, एनके प्रसाद आदि नेताउपस्थित थे.