बीडीओ की शिकायत टिकारी विधायक से

बीडीओ की शिकायत टिकारी विधायक सेफोटो-1,2 विधायक का अभिनंदन करते लोग.प्रतिनिधि, कोंच.हिच्छापुर गांव में बाल युवा क्लब की ओर से स्थानीय विधायक अभय कुशवाहा का अभिनंदन किया गया. अध्यक्षता संजय पासवान ने की. समारोह में सिमरा पंचायत के मुखिया राजदेव प्रजापति ने विधायक से शिकायत की कि बीडीओ उनकी बातें नहीं सुनते हैं. पंचायत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:37 PM

बीडीओ की शिकायत टिकारी विधायक सेफोटो-1,2 विधायक का अभिनंदन करते लोग.प्रतिनिधि, कोंच.हिच्छापुर गांव में बाल युवा क्लब की ओर से स्थानीय विधायक अभय कुशवाहा का अभिनंदन किया गया. अध्यक्षता संजय पासवान ने की. समारोह में सिमरा पंचायत के मुखिया राजदेव प्रजापति ने विधायक से शिकायत की कि बीडीओ उनकी बातें नहीं सुनते हैं. पंचायत में न शौचालय की व्यवस्था है, न पानी की. विधायक ने कहा कि वह क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं को देख-सुन रहे हैं. उनके निबटारे के लिए पहल की जा रही है. अभिनंदन समारोह में उतरेन पैक्स अध्यक्ष अशोक वर्मा, मनोज कुमार, अनिल वर्मा, टिकारी जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, कोंच के पूर्व राजद अध्यक्ष दिलीप पासवान व अन्य शामिल थे.दखल-बयानी शिविर में लिये गये 49 आवेदन कोंच. आंती मिडिल स्कूल में ऑपरेशन ‘दखल-बयानी’ शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 44 आवेदन बेदखल के लिये गये और पांच आवेदन बंदोबस्ती के जमा किये गये. शिविर में सीओ मोतीलाल पासवान, सीआइ द्वारिका प्रसाद व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. सीआइ ने बताया कि मंगलवार को तीन पंचायत उतरेन, कुरमावां व सिमरा में शिविर लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version