पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व पीएम
पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व पीएमफतेहपुर. युवा कांग्रेस ने प्रखंड कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री लालबाहदुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनायी. लोगों ने उनके फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही, उनके आदर्शों के अनुसरण की शपथ ली गयी. इस मौक पर युवा कांग्रेस बोधगया विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पंकज कुमार पंकज, प्रखंड अध्यक्ष बालमुकुंद पांडेय, बुलंद […]
पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व पीएमफतेहपुर. युवा कांग्रेस ने प्रखंड कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री लालबाहदुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनायी. लोगों ने उनके फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही, उनके आदर्शों के अनुसरण की शपथ ली गयी. इस मौक पर युवा कांग्रेस बोधगया विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पंकज कुमार पंकज, प्रखंड अध्यक्ष बालमुकुंद पांडेय, बुलंद अख्तर, अजय कुमार व अन्य मौजूद थे. फतेहपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अंतिम 16 टीमें तय फतेहपुर. आर्दश क्रीडा परिषद द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सोमवार को चार मुकाबले हुए. पहले मैच में संडेश्वर की टीम ने कांटी को 17 रनों से हराया. दूसरे मुकाबले में शीतलपुर की टीम ने नीमी को रोमांचक मुबाकले में दो रनों से पराजित किया. तीसरे मुकाबले में मंझौली की टीम ने प्रतिद्वंद्वी को पांच रन से हराया. अंतिम मुकाबले में तरमा की टीम ने चरोखरी गढ़ की टीम को नौ विकेट से पराजित किया. चारों मुकाबले के बाद इस प्रतियोगिता के अंतिम 16 टीमों का फैसला हो गया. अंतिम 16 में रसुना, डेंजर क्लब, तरमा, लखैपुर, फतेहपुर, शीतलपुर, केवाल, मायापुर, ढुब्बा, मतासो, गया चांदचौरा, नौरंगा, पहाड़पुर सीनियर व जूनियर, संडेश्वर व मंझौली की टीम ने जगह बनायी. प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला मंगलवार से रामसहाय उच्च विद्यालय के मैदान पर खेला जायेगा. यह जानकारी प्रतियोगिता के आयोजक रोशन कुमार ने दी.