श्रीरामानुजाचार्य मठ के खर्चे का हिसाब-किताब पेश
श्रीरामानुजाचार्य मठ के खर्चे का हिसाब-किताब पेश गया. श्रीरामानुजाचार्य मठ के प्रांगण में बैठक आयोजित कर स्वामी राघवाचार्य के बैकुंठोत्सव के दौरान खर्च का ब्योरा कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बैकुंठोत्सव के प्रभारी रामपुकार मिश्र द्वारा कमेटी के समक्ष आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. मठ के नवनियुक्त मठाधीश वेंकटेश प्रपन्नाचार्य ने राजस्थान भवन […]
श्रीरामानुजाचार्य मठ के खर्चे का हिसाब-किताब पेश गया. श्रीरामानुजाचार्य मठ के प्रांगण में बैठक आयोजित कर स्वामी राघवाचार्य के बैकुंठोत्सव के दौरान खर्च का ब्योरा कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बैकुंठोत्सव के प्रभारी रामपुकार मिश्र द्वारा कमेटी के समक्ष आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. मठ के नवनियुक्त मठाधीश वेंकटेश प्रपन्नाचार्य ने राजस्थान भवन की व्यवस्था की पूरी जानकारी लेने के बाद भवन का निरीक्षण किया गया. इस दौरान श्री प्रपन्नाचार्य ने व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में स्वामीजी की गरिमा को बनाये रखने के लिए हर तरह के आवश्यक कदम उठाये जायें. मठ में आनेवाले भक्त व श्रद्धालुओं की आवाभगत में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी.