योजनाओं को पारदर्शी बनाने पर जोर
योजनाओं को पारदर्शी बनाने पर जोरगुरारू. प्लस टू सर्वोदय विद्या मंदिर के सभाकक्ष में सोमवार को प्रखंड 20 सूत्री की बैठक की गयी. इसमें शिक्षा, आपूर्ति व आंगनबाड़ी सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता बरतने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये. साथ ही, इसमें सुधार के लिए कई प्रस्ताव पारित किये गये. 20 […]
योजनाओं को पारदर्शी बनाने पर जोरगुरारू. प्लस टू सर्वोदय विद्या मंदिर के सभाकक्ष में सोमवार को प्रखंड 20 सूत्री की बैठक की गयी. इसमें शिक्षा, आपूर्ति व आंगनबाड़ी सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता बरतने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये. साथ ही, इसमें सुधार के लिए कई प्रस्ताव पारित किये गये. 20 सूत्री सदस्य गिरिजालाल चौरसिया ने मध्य विद्यालय, मथुरापुर को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा. चर्चा के बाद इसका प्रस्ताव पास किया गया. बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री मधेश्वर चंद्रवंशी ने की. बैठक में बीडीओ संतोष कुमार सुमन, सीओ रामप्रवेश राम, प्रभारी एमओ मिथिलेश राम, सहायक गोदाम प्रबंधक वीरेंद्र मिश्र, 20 सूत्री सदस्य गिरिजालाल चौरसिया, नागेश्वर गुप्ता, रामरती देवी व अन्य मौजूद थे.अग्निपीड़ित से मिले गुरुआ के पूर्व विधायक गुरारू. गुरुआ के पूर्व विधायक सुरेेंद्र प्रसाद सिन्हा सोमवार को गुरारू प्रखंड के सरेवा गांव पहुंचे और किसान संतोष सिंह व उनके परिजनों से मुलाकात की. विगत शनिवार की रात उनके खलिहान में आग लगने से हुई लाखों की क्षति के बारे में जानकारी ली और उन्हें सांत्वना भी दी. साथ ही, मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिलाया. इस दौरान उनके साथ युवा लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह भी मौजूद थे.