सेविकाओं को दिया जा रहा है प्रशक्षिण
सेविकाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षणप्रतिनिधि,बांकेबाजारप्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय, बांकेबाजार, में सोमवार को तीन दिवसीय मोबाइल कुंजी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि सेविकाओं की कार्यक्षमता में विकास से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण होने जा रहा है. इसका उद्देश्य शिशु मृत्युदर […]
सेविकाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षणप्रतिनिधि,बांकेबाजारप्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय, बांकेबाजार, में सोमवार को तीन दिवसीय मोबाइल कुंजी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि सेविकाओं की कार्यक्षमता में विकास से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण होने जा रहा है. इसका उद्देश्य शिशु मृत्युदर एवं मातृ मृत्यु दर के अंतर को कम करने हेतु सेविकाओं को सार्थक कार्य करने के लिए उत्प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने उपस्थित सेविकाओं को सुझाव दिया कि वे अपने कामकाज के प्रति समर्पित रहें. उन्होंने बताया कि प्रखंड की कुल सेविकाओं के चार बैच बना कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एक-एक बैच में 30-30 सेविकाएं शामिल हैं. इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर अनुज कुमार वर्मा एवं प्रखंड स्तर पर महिला प्रशिक्षिका अाराधना राय द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड में कुल 120 आंगनबाड़ी सेविकाएं हैं. पहले बैच का प्रशिक्षण 13 जनवरी को समाप्त हो जायेगा. इसके बाद दूसरे बैच को प्रशिक्षण दिया जायेगा.तरंग प्रतियोगिता का संकुल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गयाप्रतिनिधि,बांकेबाजारप्रखंड के मध्य विद्यालय, परसावां खूर्द के प्रांगण में सोमवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट के तहत तरंग प्रतियोगिता का संकुल स्तरीय कार्यक्रम हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमरकांत झा उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड साधनसेवी रामप्रवेश प्रसाद ने की. इसमें संकुल के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के छात्र–छात्रओं ने गीत, नृत्य, पेंटिंग, कबड्डी, लंबी कूद, कविता लेखन, क्विज आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया. कार्यक्रम में उपस्थित छात्र–छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों के जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है. इसके िबना जीवन अधूरा है. बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल–कूद भी बहुत जरूरी है. कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय, बेला के छात्र दिलचंद कुमार, कब्बडी में मध्य विद्यालय परसावां खूर्द के छात्र दिलीप कुमार, लंबी कूद में अखिलेश कुमार, कम्प्रीहेंशन में मध्य विद्यालय, बेला, सुगम संगीत में उर्दू मध्य विद्यालय, मंजरी खूर्द के छात्र ऋित्वक कुमार एवं कविता लेखन में मध्य विद्यालय, आंजन के छात्र रोशन कुमार को चयनित किया गया. सभी चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड साधन सेवी सुधीर कुमार वर्मा, सीआरसीसी जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अंबूज कुमार गुप्ता, शिक्षक प्रसुन्न कुमार प्रतिक, रामरूवरूप सिंह, कुमारी प्रमीला टैगोर, ज्योतिष कुमार दीपक, प्रभा कुमारी, कनक मिश्रा, शिवशंकर प्रसाद, अमित कुमार, अखिलेश कुमार भारद्वाज, मजहर इमाम, समाजसेवी मणिभूषण सहित दर्जनों ग्रामीणों के अलावा छात्र–छात्राएं उपस्थित थे. मंच का संचालन शिक्षक अखौरी कुंदन कुमार ने किया.अंतिम दिन आये दावा-आपत्ति के 176 मामलेप्रतिनिधि बांकेबाजारप्रखंड कार्यालय परिसर में मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद दावा– आपत्ति को लेकर चल रहे कार्यों के अंतिम दिन यानी सोमवार को 176 मामले सामने आये. प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों में कुल 79019 मतदाताओं की सूची प्रकाशित की गयी है. इनमें अंतिम दिन 176 मामले सामने आये हैं. जिसमें मतदाताओं द्वारा दायर 84 दावा आपत्ति का निष्पादन कर लिया गया है. मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने के लिए 74 आवेदन आये. मतदाता सूची में नये नामों को चुनाव आयोग की अनुशंसा के बाद ही जोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य पंचायती अधिनियम की धारा 126 के आलोक में राज्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेश दिए जाने के बाद ही ऐसे लोगों के नाम जोड़े जायेंगे, जिनके नाम विगत विधान सभा चुनाव में मतदाता सूची में नहीं थे. ‘बात नहीं बनी, तो होगा आंदोलन’प्रतिनिधि, इमामगंजप्रखंड के सलैया बाजार स्थित सोमवार को तारावारा बांध निर्माण संघर्ष समिति द्वारा कार्यकारिणी समिति की एक बैठक की गयी. समिति के अध्यक्ष बद्री नारायण सिंह ने बताया कि िपछले दिनों की कार्यवाही की समीक्षा करने के साथ ही धारावाहिक आंदोलन कर प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि प्रशासन अगर ध्यान नहीं देता है, तो अनिश्चितकाल के लिए समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी. बैठक में समिति के सचिव जब्बार अंसारी, सदस्य सीताराम पासवान, शमशाद खां, दुखन महतो, बसंत मिस्त्री, राजेंद्र यादव व अन्य लोग शामिल थे.