व्यवसायी से रंगदारी मांगनेवाला पकड़ाया
व्यवसायी से रंगदारी मांगनेवाला पकड़ायाइमामगंज थाने के बेदौली के रहनेवाले हैं सीमेंट व्यवसायी मोहम्मद शाबिरवरीय संवाददाता, गयाएसएसपी के गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों ने सोमवार को बोधगया थाने के बीएमपी कैंप के पास धनावां मोड़ से कुंदन कुमार नामक एक युवक को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया. सिटी एसपी […]
व्यवसायी से रंगदारी मांगनेवाला पकड़ायाइमामगंज थाने के बेदौली के रहनेवाले हैं सीमेंट व्यवसायी मोहम्मद शाबिरवरीय संवाददाता, गयाएसएसपी के गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों ने सोमवार को बोधगया थाने के बीएमपी कैंप के पास धनावां मोड़ से कुंदन कुमार नामक एक युवक को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया. सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि इमामगंज थाने के बेदौली के रहनेवाले सीमेंट व्यवसायी मोहम्मद शाबिर से रंगदारी मांगी गयी थी. इस मामले में इमामगंज थाने में व्यवसायी ने एफआइआर दर्ज करायी थी. जिस मोबाइल फोन नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी, उसका सीडीआर (कॉल डिटेल रेकॉर्ड) निकाल कर छानबीन की गयी. इस दौरान रंगदारी मांगनेवाले के रूप में कुंदन की पहचान की गयी. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम को लगाया गया. तब, बीएमपी कैंप के पास धनावां मोड़ से कुंदन को गिरफ्तार किया गया. डीआइजी ने किया निरीक्षणगया. मगध डीआइजी रत्न संजय ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआइजी ने एसएसपी कार्यालय में पोस्टेड पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिया. मारपीट के मामले में दो गिरफ्तारगया. रामपुर थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि गांगो बिगहा मुहल्ले में रहनेवाले कारू यादव व रामपुर मुहल्ले के सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों पर उनके पड़ाेसियों ने एफआइआर दर्ज करायी थी.