बिजली चोरी में दो लोगों पर मुकदमा
बिजली चोरी में दो लोगों पर मुकदमा बोधगया. बिजली चोरी कर मिल चलाने के आरोप में शेखवारा गांव के विजय साव व धनांवा गांव के रामबालक साव पर सोमवार को बिजली विभाग ने मुकदमा करते हुए दो लाख 18 हजार 542 रुपये का जुर्माना लगाया है. विभाग के एसडीओ राकेश कुमार निराला ने बताया कि […]
बिजली चोरी में दो लोगों पर मुकदमा बोधगया. बिजली चोरी कर मिल चलाने के आरोप में शेखवारा गांव के विजय साव व धनांवा गांव के रामबालक साव पर सोमवार को बिजली विभाग ने मुकदमा करते हुए दो लाख 18 हजार 542 रुपये का जुर्माना लगाया है. विभाग के एसडीओ राकेश कुमार निराला ने बताया कि दोनों पर दो-दो लाख 18 हजार 542 का जुर्माना किया गया है. इसे लेकर संबंधित थानों में केस किया गया है.