गया: इंटरमीडिएट विज्ञान का परीक्षाफल गुरुवार की देर शाम इंटरनेट पर जारी किये जाने के बावजूद परीक्षार्थियों को मायूसी हाथ लगी.
परीक्षार्थी रिजल्ट देखने के लिए एक इंटरनेट सेंटर से दूसरे इंटरनेट सेंटर का चक्कर लगाते रहे, लेकिन सरवर व्यस्त होने के कारण अधिसंख्य परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल नहीं देख पाये. हालांकि, देर रात तक परीक्षार्थी शहर के विभिन्न कैफे पर जमे रहे, उन्हें उम्मीद थी कि समय बीतने पर इंटरनेट फास्ट चलने लगेगा और रिजल्ट आसानी से देखा जा सकेगा, लेकिन ज्यादातर लोगों को मायूसी ही हाथ लगी.
परीक्षार्थियों को केवल यह समाचार सुनने को मिल सका कि प्रदेश में टॉप टेन में कौन-कौन जिले के छात्र शामिल हैं. हालांकि, इसमें इस बार गया जिले का कोई स्थान नहीं है.