13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘प्रभात खबर’ के पाठकों को फिर मिले उपहार

गया: प्रभात खबर के भाग्यशाली पाठकों को फिर कई उपहार मिले. बसंत उत्सव डबल धमाका ऑफर 2013 के तहत चौथे लक्की ड्रॉ के जरिये जिन भाग्यशाली पाठकों के नाम उपहार के लिए सामने आये हैं, उनमें मानपुर के डालमिया कंपाउंड स्थित लक्खीबाग के अंशुमान का नाम भी शामिल है. अंशुमान को डिजिटल कैमरा मिला है. […]

गया: प्रभात खबर के भाग्यशाली पाठकों को फिर कई उपहार मिले. बसंत उत्सव डबल धमाका ऑफर 2013 के तहत चौथे लक्की ड्रॉ के जरिये जिन भाग्यशाली पाठकों के नाम उपहार के लिए सामने आये हैं, उनमें मानपुर के डालमिया कंपाउंड स्थित लक्खीबाग के अंशुमान का नाम भी शामिल है. अंशुमान को डिजिटल कैमरा मिला है.

केंदुई के देवेंद्र कुमार सिंह भी ऐसे ही भाग्यशाली पाठकों में शामिल हैं. उन्हें उपहारस्वरूप टोस्टर मिला है. मानपुर में बुनियादगंज के पास श्रीराम मार्केट के कुमार सत्यम को भी उपहार मिला है. उनके नाम में लेडीज कलाई घड़ी का उपहार निकला है. गुरुवार की दोपहर गया के जिला भू-अजर्न पदाधिकारी (डीएलएओ) प्रभात कुमार झा ने लक्की ड्रॉ के जरिये प्रभात खबर के भाग्यशाली पाठकों के नामों का चयन किया.

श्री झा ने कहा कि लक्की ड्रॉ के तहत भाग लेनेवाले पाठकों की विशाल संख्या को देखते हुए स्पष्ट है कि आमलोगों में बड़े पैमाने पर जागरूकता आयी है. जन-जागरूकता के स्तर में तेजी से आ रहे बदलाव के लिए उन्होंने मीडिया की भूमिका को सराहनीय बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें