विवेकानंद के जीवन से देशभक्ति की सीख : डॉ प्रसाद
विवेकानंद के जीवन से देशभक्ति की सीख : डॉ प्रसादबोधगया. डीएवी कैंट एरिया स्कूल में भी स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल्स, गया जोन के क्षेत्रीय निदेशक डॉ यूएस प्रसाद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से हमें राष्ट्र गौरव व राष्ट्रभक्ति की सीख मिलती है. उनके […]
विवेकानंद के जीवन से देशभक्ति की सीख : डॉ प्रसादबोधगया. डीएवी कैंट एरिया स्कूल में भी स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल्स, गया जोन के क्षेत्रीय निदेशक डॉ यूएस प्रसाद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से हमें राष्ट्र गौरव व राष्ट्रभक्ति की सीख मिलती है. उनके चरित्र को जीवन में उतार कर सच्चा राष्ट्रभक्त बना जा सकता है. जयंती समारोह की शुरुआत स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद राष्ट्रगीत ‘ बंदे मातरम’ के साथ व समापन राष्ट्रगान ‘ जन-गण-मन’ के साथ हुआ. जयंती समारोह में भारत विकास परिषद मगध प्रांत के पदाधिकारियों के साथ ही स्कूल के बच्चे मौजूद थे.