चाकंद रेल क्रॉसिंग के पास स्कॉर्पियो की लूट

चाकंद रेल क्रॉसिंग के पास स्कॉर्पियो की लूटबारा रेल क्रॉसिंग के पास हथियारों से लैस अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सूचना पर पुलिस ने किया पीछा, तो स्कॉर्पियो को छोड़ कर भागे अपराधी स्कॉर्पियो के चालक व सवारों से सोने की चेन व मोबाइल फोन की भी लूट छात्र समागम के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 10:58 PM

चाकंद रेल क्रॉसिंग के पास स्कॉर्पियो की लूटबारा रेल क्रॉसिंग के पास हथियारों से लैस अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सूचना पर पुलिस ने किया पीछा, तो स्कॉर्पियो को छोड़ कर भागे अपराधी स्कॉर्पियो के चालक व सवारों से सोने की चेन व मोबाइल फोन की भी लूट छात्र समागम के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष व वाहन मालिक जा रहे थे पटनाप्रतिनिधि, बेलागंजचाकंद ओपी क्षेत्र केे बारा रेल क्रॉसिंग के पास गया-पटना (एनएच-83) पर सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे हथियारबंद अपराधियों ने एक स्काॅर्पियो लूट ली. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक व सवारों ने चाकंद ओपी पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक स्काॅर्पियो चाकंद बाजार व ओपी होते हुए स्टेशन की ओर जा रही है. चाकंद ओपी के एसआइ प्रभात रंजन के नेतृत्व में पुलिसबल ने अपराधियों का पीछा किया. पुलिस को देख सभी अपराधी राणापुर गांव के पास स्काॅर्पियो छोड़ कर फरार हो गये. एसआइ प्रभात रंजन ने बताया कि औरंगाबाद जिले के धरमपुरा गांव के निवासी व छात्र समागम के जिलाध्यक्ष रवि शेखर व वाहन मालिक देवेंद्र शर्मा अपने चालक रजनीश के साथ स्काॅर्पियो (बीआर 26 एच 9555) से पटना जा रहे थे. जब स्काॅर्पियो गया-पटना रोड पर चाकंद बारा रेलवे गुमटी पर पहुंची, तो एक बच्चा आया और शीशा खोलने के लिए कहा. इसी बीच सात लोग पहुंचे व लाठी से गाड़ी का शीशा तोड़ कर गाड़ी के अंदर घुसे और पिस्तौल दिखा कर रवि शेखर से सोने की चेन व मोबाइल फोन छीन लिया. रवि शेखर व देवेंद्र शर्मा को मौके पर ही छोड़ कर चालक को गाड़ी लेकर चलने को कहा. इसी बीच चालक रजनीश वाहन से छलांग मार कर भागने में सफल रहा. चालक व स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने पुलिस को घटन की सूचना दी. पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर स्काॅर्पियो को बरामद कर लिया. एसआइ ने बताया कि पुलिस अपराधियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version