आपात स्थिति से निबटने की तैयारियों की समीक्षा
आपात स्थिति से निबटने की तैयारियों की समीक्षा विमानों, यात्रियों व संसाधनों की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन चौकस : डायरेक्टर संवाददाता, बोधगयागया एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगानेवालों को मुंह की खानी पड़े, इसके लिए मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं. समय-समय पर इस तैयारी की समीक्षा भी की जाती है. फिलहाल, एयरपोर्ट पर सुरक्षा […]
आपात स्थिति से निबटने की तैयारियों की समीक्षा विमानों, यात्रियों व संसाधनों की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन चौकस : डायरेक्टर संवाददाता, बोधगयागया एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगानेवालों को मुंह की खानी पड़े, इसके लिए मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं. समय-समय पर इस तैयारी की समीक्षा भी की जाती है. फिलहाल, एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. मंगलवार को एयरपोर्ट सुरक्षा समिति की बैठक में गया एयरपोर्ट पर आपात स्थिति से निबटने के लिए मौजूद संसाधनों व अन्य तैयारियों की समीक्षा की गयी.एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि आतंकियों या अन्य आपराधिक संगठनों (नक्सली आदि) द्वारा एयरपोर्ट के सूचना व नियंत्रण तंत्र के अलावा विमान हाइजैक करने के प्रयास के दौरान उन पर किस तरह काबू में किया जा सकता है. सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट की तैयारियों का खुलासा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि बैठक में एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा के सभी इंतजाम पर विमर्श किया गया. इस के अलावा एयरपोर्ट की चहारदीवारी के बाहरी क्षेत्र में पैट्रोलिंग बढ़ाने व अवांछित व्यक्तियों की हरकतों पर भी नजर रखने पर भी चर्चा हुई. हाल के दिनों में आतंकियों गतिविधियों को देखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों को भी सतर्क व चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में सीआइएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट एस चक्रवर्ती, एडीएम विजय कुमार, डीएसपी सतीश कुमार व आइबी के असिस्टेंट डायरेक्टर आदि भी मौजूद थे.