ग्राम विकास शिविर का आयोजन

ग्राम विकास शिविर का आयोजनबांकेबाजार. स्थानीय जगन्नाथ उच्च विद्यालय, जूरी में मंगलवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. सीओ अमर कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर में दाखिल खारिज के 32, आय प्रमाणपत्र के 10, जाति प्रमाणपत्र के 12, आवासीय प्रमाण पत्र के 12 व भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र के दो आवेदन जमा लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 10:58 PM

ग्राम विकास शिविर का आयोजनबांकेबाजार. स्थानीय जगन्नाथ उच्च विद्यालय, जूरी में मंगलवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. सीओ अमर कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर में दाखिल खारिज के 32, आय प्रमाणपत्र के 10, जाति प्रमाणपत्र के 12, आवासीय प्रमाण पत्र के 12 व भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र के दो आवेदन जमा लिये गये. इस दौरान 5120 रुपये राजस्व की वसूली भी हुई. कई मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. शिविर में राजस्व कर्मचारी जगदेव रविदास, चंद्रिका प्रसाद, राजस्व कर्मचारी सह सीआइ नबोर किंडो के अलावा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.महिलाओं का बंध्याकरण बांकेबाजार. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को कैंप लगा कर डाॅ राजीव कुमार द्वारा 20 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. प्रभारी चिकित्सा डाॅ अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन के लिए 22 महिलाओं का निबंधन कराया गया था. इस मौके पर डाॅ विद्यानंद सिंहा, डाॅ रमेश शर्मा, डाॅ अवधेश कुमार व एएनएम बबीता कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे.एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजनबांकेबाजार. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बांकेबाजार में मंगलवार को आशा व एएनएम के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार ने प्रतिक्षरण व जननी बाल सुरक्षा योजना के सफल कार्यान्वयन को लेकर कई टिप्स दिये गये. इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डाॅ अरुण कुमार तिवारी व स्वास्थ्य प्रबंधक जकी अहमद समेत करीब 31 आशा व एएनएम मौजूद थे.\\\\B

Next Article

Exit mobile version