खेलकूद में अव्वल छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

खेलकूद में अव्वल छात्र-छात्राएं पुरस्कृतकन्या मध्य विद्यालय, महड़ी में तरंग के तहत संकुलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिनिधि, डुमरियाकन्या मध्य विद्यालय, महुड़ी में मंगलवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग के तहत संकुलस्तरीय प्रतियाेगिता का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य, पेंटिंग्स, लंबी कूद, कविता लेखन व क्विज आदि प्रतियोगिताओं में भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 11:15 PM

खेलकूद में अव्वल छात्र-छात्राएं पुरस्कृतकन्या मध्य विद्यालय, महड़ी में तरंग के तहत संकुलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिनिधि, डुमरियाकन्या मध्य विद्यालय, महुड़ी में मंगलवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग के तहत संकुलस्तरीय प्रतियाेगिता का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य, पेंटिंग्स, लंबी कूद, कविता लेखन व क्विज आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि 100 मीटर का दौड़ के बालक वर्ग में दीपक कुमार व बालिका वर्ग में संगीता कुमारी को पहला स्थान प्राप्त हुआ. लंबी कूद के बालक वर्ग में ओमप्रकाश व बालिका वर्ग में रेखा कुमारी, जबकि ऊंची कूद में बालक वर्ग में ओमप्रकाश व बालिका वर्ग में प्रभा कुमारी प्रथम आये. क्विज में प्रभा कुमारी, सुजीत कुमार व सुलेखा कुमारी, जबकि शब्द प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी व अंशु को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. पेंटिग में अमन कुमार व खुशनुमा नासरीन को पहला स्थान मिला. अव्वल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के रूप में वरीय शिक्षक बृजमोहन पाठक ने पुरस्कृत किया. इसके बाद श्री पाठक ने बच्चों से कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा साथी है, जो हर जगह साथ चलता है. इसलिए शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए. बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. उन्होंने गुरु-शिष्य संबंध पर भी चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता साधनसेवी रामनाथ ठाकुर ने की. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार, दीवाकर मिश्र व शिक्षिका रूबी कुमारी आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version