टैक्स समाप्ति के लिए लियाफी करेगा संघर्ष : मजहरी

टैक्स समाप्ति के लिए लियाफी करेगा संघर्ष : मजहरीएजेंट की हर सुख-सुविधाओं का रखा जायेगा ख्याल संवाददाता, गयापॉलिसी होल्डरों (बीमाधारकों) को लगनेवाले टैक्स की समाप्ति के लिए लियाफी द्वारा संघर्ष किया जायेगा. एजेंट की हर सुख-सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. ये बातें लियाफी (लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया), पूर्व-मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष हसन मजहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 11:15 PM

टैक्स समाप्ति के लिए लियाफी करेगा संघर्ष : मजहरीएजेंट की हर सुख-सुविधाओं का रखा जायेगा ख्याल संवाददाता, गयापॉलिसी होल्डरों (बीमाधारकों) को लगनेवाले टैक्स की समाप्ति के लिए लियाफी द्वारा संघर्ष किया जायेगा. एजेंट की हर सुख-सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. ये बातें लियाफी (लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया), पूर्व-मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष हसन मजहरी ने मंगलवार को नगमतिया रोड स्थित एआर पैलेस में प्रेसवार्ता में कहीं. हसन मजहरी ने कहा कि पहली बार गया से कोई व्यक्ति लियाफी, पूर्व मध्य क्षेत्र का अध्यक्ष बना है. अब यहां के एजेंटों के सामने पॉलिसी भुगतान में आनेवाली परेशानियों को तुरंत दूर किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि आनेवाले महीनों में एलआइसी एजेंटों द्वारा पॉलिसी का एक नया रेकाॅर्ड बनाया जायेगा. ब्रांच वन में 26 से 31 दिसंबर तक एजेंटों ने 531, जबकि ब्रांच टू में 28 से 31 दिसंबर तक एजेंटों ने 699 पॉलिसी की, जो औसतन संतोषप्रद है. इस मौके पर फेडरेशन के पूर्व मध्य जोन सचिव ज्ञानरंजन मोहंती ने बताया कि अध्यक्ष का चयन जयपुर में आयोजित लियाफी के तीन दिवसीय अधिवेशन में किया गया. अध्यक्ष का चुनाव तीन साल के लिए किया होता है.

Next Article

Exit mobile version