छोटी घटनाओं को हल्के में न लें : एसएसपी
छोटी घटनाओं को हल्के में न लें : एसएसपीएसएसपी ने पदाधिकारियों के साथ की पुलिस के कामकाज की समीक्षासंवाददाता, गया एसएसपी गरिमा मल्लिक ने मंगलवार को बैठक कर पुलिस के कामकाज की समीक्षा की. बैठक में अनुमंडल के अनुसार थानों में दर्ज मामलों व उनमें हुई अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने सभी […]
छोटी घटनाओं को हल्के में न लें : एसएसपीएसएसपी ने पदाधिकारियों के साथ की पुलिस के कामकाज की समीक्षासंवाददाता, गया एसएसपी गरिमा मल्लिक ने मंगलवार को बैठक कर पुलिस के कामकाज की समीक्षा की. बैठक में अनुमंडल के अनुसार थानों में दर्ज मामलों व उनमें हुई अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को हमेशा सक्रिय रहने और छोटी से छोटी घटनाओं व सूचनाओं को हल्के में नहीं लेने की नसीहत दी. एसएसपी ने जिले में पुलिसिंग को और भी बेहतर करने को कहा. बैठक में सिटी एसपी रविरंजन, एएसपी (नक्सल) मनोज यादव, एएसपी एसटीएफ जेजे रेड्डी, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेट, सभी डीएसपी व थानाध्यक्ष मौजूद थे.