कोठी में ओझा-गुनी के आरोप में वृद्ध की हत्या, पत्नी गंभीर

कोठी में ओझा-गुनी के आरोप में वृद्ध की हत्या, पत्नी गंभीरकोठी थाना क्षेत्र के भटबिगहा गांव की घटनामृतक की पतोहू के बयान पर पड़ोसी पर मामला दर्जपुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेलप्रतिनिधि, इमामगंजगया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में अब भी ओझा-गुनी, भूत-प्रेत व डायन के चक्कर में हत्याएं हो रही हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 11:31 PM

कोठी में ओझा-गुनी के आरोप में वृद्ध की हत्या, पत्नी गंभीरकोठी थाना क्षेत्र के भटबिगहा गांव की घटनामृतक की पतोहू के बयान पर पड़ोसी पर मामला दर्जपुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेलप्रतिनिधि, इमामगंजगया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में अब भी ओझा-गुनी, भूत-प्रेत व डायन के चक्कर में हत्याएं हो रही हैं. सोमवार की रात कोठी थाना क्षेत्र के भटबिगहा गांव में ओझा-गुनी के चक्कर में वृद्ध दंपती पर एक पड़ोसी ने टांगी व रॉड से हमला कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. जानलेवा हमले में 60 वर्षीय एतवारू भूइंया की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी 55 वर्षीया भगवा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायल महिला को गांववालों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इमामगंज में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकत्सिा प्रभारी डॉ जवाहर लाल ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे कोठी थानाघ्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. इसके बाद वृद्ध के पतोहू के बयान पर भटबिगहा के अखिलेश भूइंया पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि पतोहू रीता देवी ने थाने में दिये अपने आवेदन में बताया है कि ससुर एतवारू भूइंया, सास भगवा देवी व उसकी गोतनी कादंबिनी देवी घर में खाना खा रहे थे. इसी दौरान पड़ोसी अखिलेश भूइंया ने उनके ससुर को घर के बाहर बुलाया. इसके बाद टांगी व रॉड से हमला कर उनकी पिटाई करने लगा. दरवाजे पर शोर-गुल सुन कर जब वे बाहर आये, तो अखिलेश भूइंया ने उसकी सास भगवा देवी को भी हमला बुरी तरह जख्मी कर दिया. चीख-पुकार सुन कर गांववाले जुटने लगे, तो आरोपित भाग गया. गंभीर रूप से घायल ससुर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सास को गांववालों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के वक्त वृद्ध दंपती के दोनों पुत्र घर में नहीं थे. एक बेटा सुरेश भूइंया किसी काम से डुमरिया गया हुआ था, तो दूसरा बाबू राम भूइंया पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है. घर में वृद्ध दंपती को अकेला पाकर अखिलेश भूइंया ने जानलेवा हमला किया. रीता देवी ने बताया कि पड़ोसी अखिलेश भूइंया की पत्नी की तबीयत हमेशा खराब रहती है. अखिलेश का मानना था कि उसकी पत्नी की खराब तबीयत के पीछे उसके सास-ससुर हैं. पति-पत्नी ने उसकी पत्नी पर ओझा-गुनी कर रखा है. अखिलेश अक्सर उसके सास-ससुर से गाली-गलौज करता था और जान मारने की धमकी भी देता था. भूत-प्रेत के चक्कर में पड़ कर अखिलेश ने उसके ससुर की हत्या कर दी. रीता ने बताया कि उसके घर का कोई भी सदस्य डायन या ओझा-गुनी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version