एसएमएसजी कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे

एसएमएसजी कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे फोटो–शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेजप्रतिनिधि,शेरघाटीएसएमएसजी कॉलेज में छात्र-छात्राएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई के लिए कैंपस में इस बार बेहतरीन वातावरण तैयार किया गया है. इसका परिणाम है कि कॉलेज की स्थापना के बाद पहली बार बीएससी पार्ट-1 में उपलब्ध सीटों से ज्यादा बच्चों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 11:48 PM

एसएमएसजी कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे फोटो–शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेजप्रतिनिधि,शेरघाटीएसएमएसजी कॉलेज में छात्र-छात्राएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई के लिए कैंपस में इस बार बेहतरीन वातावरण तैयार किया गया है. इसका परिणाम है कि कॉलेज की स्थापना के बाद पहली बार बीएससी पार्ट-1 में उपलब्ध सीटों से ज्यादा बच्चों का नामांकन हुआ है.प्राचार्य डाॅ विजय रजक ने बताया कि पहले इंटर व डिग्री के कला संकाय में सीटें फुल हो जाती थी, लेकिन विज्ञान संकाय में छात्रों की कमी रहती थी. लेकिन, इस साल विज्ञान संकाय में भी सीटें फुल हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ़ाई के लिए बेहतरीन माहौल बनाया जा रहा है. सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. प्राचार्य के कक्ष में टीवी स्क्रीन लगा हुआ है, जहां से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. इसके अलावा अब छात्र-छात्राओं को समय-समय पर पढ़ाई के लिए टिप्स दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि शेरघाटी अनुमंडल में एकमात्र अंगीभूत कॉलेज होने के कारण अभिभावकों व छात्रों को अनुशासन व बेहतर शैक्षणिक माहौल में सहयोग करना चाहिए. इधर, कॉलेज में बदले माहौल के कारण छात्र-छात्राओं में भी पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी देखी जा रही है. कॉलेज कैंपस में भीड़ देखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version