नशामुक्ति को लेकर निकाली रैली

नशामुक्ति को लेकर निकाली रैली फोटो- इमामइगंज के सीडीपीओ कार्यालय से निकाली गयी रैली का प्रतिनिधि, इमामगंजप्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना (सीडीपीओ) कार्यालय से मंगलवार को नशामुक्ति को लेकर रैली निकाली गयी, जिसका नेतृत्व सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने किया. रैली मुख्य बाजार व डुमरिया मोड़ होते हुए पुन: सीडीपीओ कार्यालय पहुंची. रैली मे आगंनबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 12:20 AM

नशामुक्ति को लेकर निकाली रैली फोटो- इमामइगंज के सीडीपीओ कार्यालय से निकाली गयी रैली का प्रतिनिधि, इमामगंजप्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना (सीडीपीओ) कार्यालय से मंगलवार को नशामुक्ति को लेकर रैली निकाली गयी, जिसका नेतृत्व सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने किया. रैली मुख्य बाजार व डुमरिया मोड़ होते हुए पुन: सीडीपीओ कार्यालय पहुंची. रैली मे आगंनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने शराब का नशा काफी दुखदाई, शराब पीना बंद करो व घर-घर को आबाद करो आदि नारे लगाये. रैली में पर्यवेक्षक शीला देवी, विभा देवी, अनीता देवी व अदिति बिहारी आदि शामिल थे. व्यवसायी से रंगदारी मांगनेवाला गया जेल इमामगंज. बेदौली गांव के रहनेवाले सीमेंट व्यवसायी मो शाबिर से फोन पर रंगदारी मांगने के आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. इमामगंज थाने के एएसआइ नित्यानंद शर्मा ने बताया कि बड़की करासन गांव के रहनेवाले कुदंन कुमार ने सीमेंट व्यवसायी को फोन कर रंगदारी मांगी थी. व्यवसायी ने घटना की लिखित सूचना थाने को दी थी. सोमवार को बोधगया स्थित बीएमपी-तीन कैंप के पास धनावां मोड़ के पास से कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद आरोपित को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.वनपाल से अभद्र व्यवहारइमामगंज. लगराही पहाड़ से अवैध उत्खन्न करने की सूचना पर मंगलवार को पहुंचे वनपाल सुशील कुमार पाठक के साथ धंधेबाज ने अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई भी की. वनपाल ने इमामगंज थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया है. थाने के एएसआइ नित्यानंद शर्मा ने बताया कि आवेदन में वनपाल ने कहा है कि लगराही पहाड़ से अवैध उत्खनन की सूचना पर वह जब इस पर रोक लगाने के लिए वहां पहुंचे, तो शिव यादव नामक धंधेबाज ने अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ हाथापाई भी की. पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version