लापरवाही बरतने पर हटाये गये चाकंद ओपी प्रभारी
लापरवाही बरतने पर हटाये गये चाकंद ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को बनाया गया चाकंद ओपी प्रभारीचाकंद ओपी में पोस्टेड एसआइ चांद परेवज लाइन क्लोजएसएसपी ने की पार्इ बिगहा व महकार के दारोगाओं पर भी कार्रवाईगया. क्राइम कंट्रोल मीटिंग में बुधवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने सख्त तेवर दिखाते हुए चाकंद व पाई बिगहा […]
लापरवाही बरतने पर हटाये गये चाकंद ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को बनाया गया चाकंद ओपी प्रभारीचाकंद ओपी में पोस्टेड एसआइ चांद परेवज लाइन क्लोजएसएसपी ने की पार्इ बिगहा व महकार के दारोगाओं पर भी कार्रवाईगया. क्राइम कंट्रोल मीटिंग में बुधवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने सख्त तेवर दिखाते हुए चाकंद व पाई बिगहा ओपी प्रभारी सहित चार दारोगाओं पर कार्रवाई की है. एसएसपी ने कामकाज में लापरवाही बरतने के आरोप में चाकंद ओपी प्रभारी राकेश कुमार रंजन व चाकंद ओपी में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर चांद परवेज को वहां से हटा कर पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बोधगया के प्रभारी थानाध्यक्ष (सब इंस्पेक्टर) संतोष कुमार को चाकंद ओपी की जिम्मेवारी दी गयी है. एसएसपी ने बताया कि बेहतर तरीके से कामकाज नहीं करने को लेकर पाई बिगहा ओपी प्रभारी धनराज महतो व महकार थाना में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर को सेंसर (पुलिस विभाग में एक प्रकार सजा, जिसे प्रोन्नति मिलने में कठिनाई होती है) की सजा दी गयी. दो युवकों को अगवा करने पर पुलिस रही परेशान गया. कोतवाली थाने के नयी गोदाम मुहल्ले में लाल नर्सिंग होम के पास सड़क किनारे खड़े दो युवकों को मंगलवार की रात एक वाहन पर सवार कुछ लोगों ने जबरन बैठा लिया और चलते बने. दोनों युवक कोंच थाने के कावर गांव के रहनेवाले बताये जाते हैं. अपहरण होने की शिकायत उनके परिजनों ने पुलिस को दी. शहर से सरेआम अपहरण होने की शिकायत मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार, सहित अन्य थानों की पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस घंटों परेशान रही. पुलिस सूत्रों के अनुसार, औरंगाबाद से आयी पुलिस ने दोनों युवकों को किसी मामले में पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है.