बीयर बांध बना रहे ठेकेदार के कर्मचारियों से मारपीट
टिकारी: फेनागी के पास धाव नदी पर बीयर बांध निर्माण स्थल के पास बनाये गये कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में 10 जनवरी की रात करीब 10 बजे नौ की संख्या में आये अपराधियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उनके मोबाइल फोन छीन लिये. अपराधियों ने कर्मचारियों को काम बंद करने की धमकी दी […]
टिकारी: फेनागी के पास धाव नदी पर बीयर बांध निर्माण स्थल के पास बनाये गये कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में 10 जनवरी की रात करीब 10 बजे नौ की संख्या में आये अपराधियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उनके मोबाइल फोन छीन लिये. अपराधियों ने कर्मचारियों को काम बंद करने की धमकी दी और ठेकेदार तक लेवी का संदेश पहुंचाने को कहा.
इस मामले में जहानाबाद शहर के पूर्वी गांधी मैदान क्षेत्र के रहनेवाले ठेकेदार प्रिंस ने टिकारी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. अपनी शिकायत में ठेकेदार ने कहा है कि उनके द्वारा उत्तर कोयल वितरणी प्रमंडल, कुर्था से आवंटित फेनागी के पास धाव नदी पर बीयर बांध का निर्माण किया जा रहा है.
निर्माण स्थल के पास बने अस्थायी कैंप में सोमवार की रात नौ अपराधी पहुंचे और मारपीट कर कर्मचारियों के मोबाइल फोन छीन लिये. साथ ही, कर्मचारियों के जरिये उनसे लेवी भी मांगी. टिकारी के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.