18 महीने में बन जायेगी मोहनपुर पीएचसी की बल्डिगिं
18 महीने में बन जायेगी मोहनपुर पीएचसी की बिल्डिंग बाराचट्टी. भवन की समस्या से जूझ रहे मोहनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेडवाले नये भवन के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. भवन निर्माण विभाग की ओर से बनाये जानेवाले भवन के लिए स्थल चयन कर आगे का काम जारी है.लगभग दो करोड़ […]
18 महीने में बन जायेगी मोहनपुर पीएचसी की बिल्डिंग बाराचट्टी. भवन की समस्या से जूझ रहे मोहनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेडवाले नये भवन के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. भवन निर्माण विभाग की ओर से बनाये जानेवाले भवन के लिए स्थल चयन कर आगे का काम जारी है.लगभग दो करोड़ की लागत से बननेवाले भवन को तकरीबन 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. गौरतलब है कि 40 वर्ष पूर्व स्थापित प्रखंड के समीप बने पीएचसी भवन में थाना भी चलता है. इससे डॉक्टरों व मरीजों दोनों को परेशानी होती है. चिकित्साकर्मियों के लिए आवासन की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. उन्हें किराये के घर में रहना पड़ता है. समय-समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन के निर्माण की मांग उठती रही है. लोगों का कहना है कि दो मंजिला भवन का निर्माण हो जाने से स्वास्थ्यकर्मियों व मरीजों को सुविधा मिलेगी. फिर शेरघाटी को जिला व बाराचट्टी को अनुमंडल बनाने की मांग प्रतिनिधि, बाराचट्टीशेरघाटी अनुमंडल को जिला व बाराचट्टी प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. लोगों का कहना है कि शेरघाटी जिला व बाराचट्टी अनुमंडल होने के तमाम मानदंडों को पूरा करता है. इसी मांग को लेकर बाराचट्टी के धनावा गांव में एक बैठक हुई. इसमें चर्चा हुई कि अनुमंडल की सीमा पूरब में भलुआ से पश्चिम में मदनपुर तक है. अनुमंडल की गरिमा जीटी रोड है. यह कोलकाता से दिल्ली तक फैला है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि बेहतर आधारभूत संरचना होने के बावजूद शेरघाटी का जिला व बाराचट्टी का अनुमंडल नहीं बन पाना दुर्भाग्य है. सरवां पंचायत के पूर्व मुखिया जब्लुद्दीन खान ने बताया कि जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की जायेगी. उन्हें मांगों से अवगत कराया जायेगा. हत्या के आरोप में पांच आरोपितों ने किया सरेंडर बाराचट्टी. राहुल हत्याकांड में नामजद आरोपित पंजाबी मंडल, सुरेंद्र मांझी, देवनंदन भूइंया, धर्मेंद्र भूइंया व कमलेश मांझी ने पुलिसिया दबाव पर कोर्ट मे समर्पण कर दिया. इस मामले में नन्हक मांझी नामक आरोपित को पहले ही पकड़ा जा चुका है. यह जानकारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने दी.