.. तो डग्रिी कॉलेजों में बंद हो इंटर की पढ़ाई
.. तो डिग्री कॉलेजों में बंद हो इंटर की पढ़ाई गया. परैया कॉलेज के प्राध्यापक सुनील कुमार पुंज ने कहा कि सरकार शिक्षा में सुधार करने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है. लेकिन, काउंसिल से संबद्ध कॉलेजों के प्रति अलग-अलग नियमों के अनुसार अनुदान दे रही है. इस वजह से िडग्री कॉलेजों में इंटर […]
.. तो डिग्री कॉलेजों में बंद हो इंटर की पढ़ाई गया. परैया कॉलेज के प्राध्यापक सुनील कुमार पुंज ने कहा कि सरकार शिक्षा में सुधार करने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है. लेकिन, काउंसिल से संबद्ध कॉलेजों के प्रति अलग-अलग नियमों के अनुसार अनुदान दे रही है. इस वजह से िडग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होनेवाले कॉलेजों को मिलनेवाली अनुदान की राशि बंद हो गयी है. उन्होंने बताया कि 2010 तक उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इन कॉलेजों को अनुदान की राशि मुहैया करायी गयी थी. इसके बाद विभाग ने यह राशि भेजनी बंद कर दी. सरकार की तरफ से सिर्फ इंटर की पढ़ाई करानेवाले कॉलेजों को ही अनुदान दिया जा रहा है. श्री पुंज ने कहा है कि सरकार अगर डिग्री कॉलेजों को अनुदान नहीं देना चाहती है, तो ऐसे कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद कर देनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अनुदान की मांग करने पर विभाग द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है.