मानपुर में जुआ खेलते सात पकड़ाये, 739 रुपये बरामद
मानपुर में जुआ खेलते सात पकड़ाये, 739 रुपये बरामदमानपुर. मुफस्सिल व बुनियादगंज थाना क्षेत्र में जुआरियों के अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने एक साथ छापेमारी की. इसमें सात लोग पकड़े गये. हालांकि, कुछ लोग फरार भी हो गये. बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जोड़ा मसजिद पठान टोली मुहल्ले में छापेमारी की गयी. यहां […]
मानपुर में जुआ खेलते सात पकड़ाये, 739 रुपये बरामदमानपुर. मुफस्सिल व बुनियादगंज थाना क्षेत्र में जुआरियों के अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस ने एक साथ छापेमारी की. इसमें सात लोग पकड़े गये. हालांकि, कुछ लोग फरार भी हो गये. बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जोड़ा मसजिद पठान टोली मुहल्ले में छापेमारी की गयी. यहां से दो जुआरियों को पकड़ा गया. उनके पास 210 मिले हैं. उनकी पहचान मोहम्मद अशरफ व मोहम्मद रिजवान के रूप में की गयी. दूसरी तरफ मुफस्सिल पुलिस ने प्रखंड खेल मैदान में छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में लिया. उनसे 529 रुपये बरामद किये गये.सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.