बंद करें अवैध धंधे, उखड़ जायेंगे नक्सली

बंद करें अवैध धंधे, उखड़ जायेंगे नक्सली फ्लैग: पीएलएफआइ के कहर के बाद शेरघाटी पहुंचे जोनल आइजी व आइजी (ऑपरेशन), कहापुलिस के आला अफसरों ने शेरघाटी एरिया का लिया जायजाछुटभैये बदमाशों पर पुलिस की नजर फोटो-वरीय संवाददाता, गयाजीटी रोड पर डोभी के पीपरघट्टी के पास स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) पेट्रोल पंप पर मंगलवार की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:41 PM

बंद करें अवैध धंधे, उखड़ जायेंगे नक्सली फ्लैग: पीएलएफआइ के कहर के बाद शेरघाटी पहुंचे जोनल आइजी व आइजी (ऑपरेशन), कहापुलिस के आला अफसरों ने शेरघाटी एरिया का लिया जायजाछुटभैये बदमाशों पर पुलिस की नजर फोटो-वरीय संवाददाता, गयाजीटी रोड पर डोभी के पीपरघट्टी के पास स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) पेट्रोल पंप पर मंगलवार की रात पीएलएफआइ नक्सली संगठन द्वारा मचाये गये उत्पात का जायजा लेने बुधवार को जोनल आइजी कुंदन कृष्णन व आइजी (ऑपरेशन) सुशील मानसिंह खोपड़े वहां पहुंचे और पेट्रोल पंप मालिक श्रीकांत यादव व कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली. जोनल आइजी ने कहा कि छुटभैये बदमाश छिटपुट घटनाएं कर एक अलग माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे. सुरक्षा बढ़ाने व नक्सली संगठन के नाम पर उत्पात मचानेवालों की धर-पकड़ के लिए लगातार काम किया जा रहा है.शेरघाटी डीएसपी को कठोर कदम उठाने का निर्देशपेट्रोलपंप पर मौजूद शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद को जोनल आइजी ने कुछ कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया. आइजी ने कहा कि बुधवार की रात से जीटी रोड पर पूरी रात पुलिस गश्ती हो. पुलिस की नौकरी करनी है, तो रात में खुद जागिये और अधीनस्थों को भी जगाइये. आमस, शेरघाटी, डोभी व बाराचट्टी थाने की पुलिस सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ व एसएसबी के अधिकारियों से अापसी समन्वय बना कर ऐसी योजना बनायें, ताकि पूरी रात जीटी रोड पर सुरक्षा हो. बाइकों पर विशेष ध्यान रखें. बिना हेलमेट व ट्रिपल लोडिंग चलनेवालों को फाइन कर छोड़ने के बजाय पुलिसिया सबक सिखायें. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर बाइक चलानेवालों के बारे में उन्हें जानकारी मिली, तो पुलिस अफसरों के खिलाफ ही कार्रवाई होगी. सभी थानाध्यक्षों को आगाह कर दें कि 24 घंटे मोटरसाइकिल चेकिंग चलाते रहें. लेकिन, विशेष ख्याल रखें की मोटरसाइकिल चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली नहीं हो. शेरघाटी में क्या हो रहा, सब जानते हैंजाेनल आइजी ने डीएसपी से कहा कि शेरघाटी में अवैध धंधों का क्या खेल हो रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है. शेरघाटी अनुमंडल में नक्सली गतिविधि व अवैध धंधों को लेकर ही गया में एएसपी बलिराम कुमार चौधरी की पोस्टिंग की गयी थी. वह शेरघाटी के डीएसपी रह चुके हैं और उनसे अब शेरघाटी में हो रहे खेल के बारे में हर प्रकार की जानकारी मिलती रहती है. उन्होंने कहा कि पत्थर उत्खनन से जुड़े लोग खुलेआम अवैध रूप से क्रशर चला रहे हैं. खुलेआम सरकारी राजस्व को हानि पहुंचा रहे हैं. क्रशरों पर अपराधियों व नक्सलियों का अड्डा बना रहता है. फिर भी ऐसे क्रशरों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. किसने कार्रवाई करने से मना किया है. आइजी ने डीएसपी से कहा कि 15 दिनों के अंदर शेरघाटी व आसपास के इलाके में पनप रहे हर प्रकार के अवैध धंधों को बंद करायें, फिर देखिए इस इलाके से अपने अाप नक्सली संगठनों के पैर उखड़ जायेंगे.प्रमुख केसों की होगी समीक्षाजाेनल आइजी ने डीएसपी से कहा कि 15 दिन का समय है. अवैध धंधों पर लगातार कार्रवाई कर असामाजिक तत्वों की पहचान करें और उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायें. वह खुद 15 दिनों के बाद शेरघाटी आयेंगे और वैसे सभी प्रमुख केसों की समीक्षा करेंगे, जिसमें खेल खेला जाता है. अवैध धंधों से जुड़े हर असामाजिक तत्वाें की सूची बनायें और उनपर क्या कार्रवाई की गयी, उसकी एक फाइल बनायें. हर अवैध धंधों की समीक्षा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version