शिविर में 35 हजार की राजस्व वसूली

शिविर में 35 हजार की राजस्व वसूली गया. नगर निगम की तरफ से बुधवार को जैन धर्मशाला में वार्ड 14 व 22 के लिए राजस्व वसूली शिविर लगाया गया. दोनों वार्डों को मिला कर करीब 35 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयी. वार्ड 14 से 17,960 रुपये व वार्ड 22 से 17,249 रुपये राजस्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:41 PM

शिविर में 35 हजार की राजस्व वसूली गया. नगर निगम की तरफ से बुधवार को जैन धर्मशाला में वार्ड 14 व 22 के लिए राजस्व वसूली शिविर लगाया गया. दोनों वार्डों को मिला कर करीब 35 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयी. वार्ड 14 से 17,960 रुपये व वार्ड 22 से 17,249 रुपये राजस्व के रूप में वसूले गये. इस मौके टैक्स कलेक्टर अनिल कुमार, नंद किशोर सिंह व वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version