ट्रेन से गिर कर युवक की मौत

ट्रेन से गिर कर युवक की मौतगया/परैया. गया-मुगलसराय रेलखंड के परैया स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास बुधवार को धनबाद-गया-डेहरी इंटरसिटी ट्रेन से गिर कर सरबदीपुर निवासी 42 वर्षीय कवींद्र सिंह उर्फ जूही सिंह पिता महाराज सिंह की मौत हो गयी. वह गया से परैया अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:41 PM

ट्रेन से गिर कर युवक की मौतगया/परैया. गया-मुगलसराय रेलखंड के परैया स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास बुधवार को धनबाद-गया-डेहरी इंटरसिटी ट्रेन से गिर कर सरबदीपुर निवासी 42 वर्षीय कवींद्र सिंह उर्फ जूही सिंह पिता महाराज सिंह की मौत हो गयी. वह गया से परैया अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद रात करीब सात बजे रेल पुलिस के अधिकारी हरिप्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, आठ घंटे तक किसी के नहीं आने से आसपास के लोगों में आक्रोश था. रेल पुलिस के अफसरों ने बताया कि ट्रेन की कमी के कारण घटनास्थल पर पहुंचने में देर हुई. पोस्टर्माटम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. प्रखंडस्तरीय दो दिनी मेला खत्म, मिले ईनाम भी परैया. मध्य विद्यालय के प्रांगण में प्रखंडस्तरीय दो दिवसीय बाल मेला व प्रखंडस्तरीय तरंग कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ. इसमें आठ संकुल केंद्रों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बाल मेले में बच्चों की जागरूकता व शारीरिक क्रियान्वयन बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. इसमें 400 मीटर दौड़, 400 मीटर बाधा दौड़, 100 मीटर दौड़, रिले दौड़, लंबीकूद, ऊंची कूद, भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पानेवाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय प्रकाश राय ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में प्रखंड साधनसेवी डॉ नरेंद्र देव, मो कमरुद्दीन अंसारी, मो सहलाल खान, वीरेंद्र प्रताप, गौरीशंकर सिंह, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, सुरेश प्रसाद, पंकज कुमार व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version