स्वामी विवेकानंद की याद में हुए कई कार्यक्रम

स्वामी विवेकानंद की याद में हुए कई कार्यक्रमप्रतिनिधि, मानपुरआदर्श ग्रामीण विकास केंद्र, गेरे के तत्वावधान में गेरे गांव के महादेव मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. संगठन के अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह ने दहेज प्रथा, जाति-पांत, गरीबी, आतंकवाद व भ्रष्टाचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:57 PM

स्वामी विवेकानंद की याद में हुए कई कार्यक्रमप्रतिनिधि, मानपुरआदर्श ग्रामीण विकास केंद्र, गेरे के तत्वावधान में गेरे गांव के महादेव मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. संगठन के अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह ने दहेज प्रथा, जाति-पांत, गरीबी, आतंकवाद व भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कई टिप्स दिये. मानपुर दुर्गास्थान पटवाटोली में शहीद भगत सिंह युवा संगठन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चर्चा की. कार्यक्रम में संगठन के सचिव सोनी कुमार वर्मा, गोपाल पटवा, पिंटू मिश्रा व आकाश कुमार ने अपनी-अपनी राय रखी. सिटी पब्लिक स्कूल में स्वामी जी की याद में भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिताएं हुईं. भाषण में उमा भारती पहले, सचिन कुमार दूसरे व कुमारी अंकिता सिंह तीसरे स्थान पर रहे. निबंध लेखन में ऋतिक रोशन ने प्रथम, पल्लवी ने द्वितीय व सूरज ने तृतीय स्थान पाया. सभी सफल छात्रों को स्कूल के निदेशक सत्यदेव मेहता ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर प्राचार्य माधवेंद्र कुइला व राकेश कुमार समेत कई लोग भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version