profilePicture

गोल्डन क्लब ने नेशनल को दी करारी शिकस्त

गोल्डन क्लब ने नेशनल को दी करारी शिकस्त12 ओवर में 75 रन बना कर ऑलआउट हो गयी नेशनल क्लब की टीमशेरघाटी. शहर के गढ़ मुहल्ले में बुधवार को नेशनल क्लब व गोल्डन क्लब के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोल्डन क्लब (लोदी शहीद) की टीम ने छह विकेट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 11:14 PM

गोल्डन क्लब ने नेशनल को दी करारी शिकस्त12 ओवर में 75 रन बना कर ऑलआउट हो गयी नेशनल क्लब की टीमशेरघाटी. शहर के गढ़ मुहल्ले में बुधवार को नेशनल क्लब व गोल्डन क्लब के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोल्डन क्लब (लोदी शहीद) की टीम ने छह विकेट पर 135 रन बनाये. जवाब में नेशनल क्लब (उत्तरवारी मुहल्ला) की टीम 12 ओवर में 75 रन बना कर ऑलआउट हो गयी. इस मैच में बेहतर प्रर्दशन करनेवाले जयप्रकाश को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जबकि, विजयी टीम की ओर से मोहम्मद आबिद को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. इस खेल में बेहतरीन बॉलिंग के लिए नवनीत और बैटिंग के लिए मोहम्मद आबिद को भी पुरस्कृत किया गया. दोनों टीमों के कप्तान को बीडीओ अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर नागेश्वर सिंह व उपमुख्य पार्षद शकील हैदर ने पुरस्कार दिया.

Next Article

Exit mobile version