भारतीय किसान संघ की बैठक
भारतीय किसान संघ की बैठक प्रतिनिधि, टिकारीभारतीय किसान संघ, गया जिला इकाई की बैठक बुधवार को देवधरपुर स्थित संघ के प्रखंड कार्यालय में हुई. इसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 में अब तक धान की खरीद नहीं शुरू होने व किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने […]
भारतीय किसान संघ की बैठक प्रतिनिधि, टिकारीभारतीय किसान संघ, गया जिला इकाई की बैठक बुधवार को देवधरपुर स्थित संघ के प्रखंड कार्यालय में हुई. इसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 में अब तक धान की खरीद नहीं शुरू होने व किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने पर सरकार के प्रति नाराजगी जतायी गयी और मांगों की पूर्ति को लेकर जिले भर में चरणबद्ध आंदोलन चलाये जाने की रूपरेखा तैयार की है. चरणबद्ध आंदोलन के पहले चरण में 18 जनवरी को नगर प्रखंड कार्यालय, 19 को परैया प्रखंड कार्यालय व 21 जनवरी को टिकारी प्रखंड कार्यालय पर धरना देने की घोषणा की है. बैठक में जिलाध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद, कोंच प्रखंड मंत्री बालेश्वर शर्मा, सियाराम शर्मा, ललन सिंह, शिवनंदन सिंह, संजीव कुमार व वीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे. दुकान में आग से हजारों का नुकसान टिकारी. स्थानीय पोस्ट ऑफिस के पास एक दुकान में मंगलवार की रात अचानक अाग लगने के कारण हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अाग से दुकान में चौकी, फर्नीचर व बरतन सहित अन्य सामान जल कर राख हो गये. पीड़ित राजमणि देवी ने बताया कि दुकान की कमाई से ही परिवार का भरण-पोषण होता है. समाजसेवी की पुण्यतिथि पर बांटे गये कंबल फोटो-01 – जरूरतमंदों में कंबल बांटते इंजीनियर. टिकारी. मां निर्दोष सेवा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को केसपा के रहनेवाले समाजसेवी व गांधीवादी विचारक प्रयास नारायण सिंह की पहली पुण्यतिथि मनायी गयी. गांव के तारादेवी मंदिर के समीप बने समाजसेवी के स्मारक पर लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. वक्तओं ने धरणीधर उच्च विद्यालय, केसपा के निर्माण व मां तारा मंदिर में बलि प्रथा को रोकने में स्वर्गीय सिंह के योगदान को याद किया. ग्रामीणों ने उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. लोगों ने कहा कि स्व सिंह गरीबों की सेवा करने में ही विश्वास रखते थे. कार्यक्रम में हैदराबाद में इंजीनियर हिमांशु शेखर ने गरीबों व टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल के मरीजों में कंबलों का वितरण किया. इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अभय कुशवाहा, पिंकू राज चक्रवत्ती, प्रियरंजन शर्मा व राजीव कुमार आदि मौजूद थे.