संदग्धि ग्राहकों पर नजर रखें होटल चलानेवाले

संदिग्ध ग्राहकों पर नजर रखें होटल चलानेवालेबौद्ध महोत्सव के दौरान होटलों में ठहरनेवाले देशी-विदेशी ग्राहकों की पूरी जानकारी रखने का डीएम ने दिया निर्देशसंवाददाता, बोधगयाबोधगया में आगामी रविवार से आयोजित होने जा रहे बौद्ध महोत्सव के दौरान बोधगया के विभिन्न होटलों में ठहरनेवाले ग्राहकों पर नजर रखी जायेगी. उनके बारे में पूरी जानकारी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 11:31 PM

संदिग्ध ग्राहकों पर नजर रखें होटल चलानेवालेबौद्ध महोत्सव के दौरान होटलों में ठहरनेवाले देशी-विदेशी ग्राहकों की पूरी जानकारी रखने का डीएम ने दिया निर्देशसंवाददाता, बोधगयाबोधगया में आगामी रविवार से आयोजित होने जा रहे बौद्ध महोत्सव के दौरान बोधगया के विभिन्न होटलों में ठहरनेवाले ग्राहकों पर नजर रखी जायेगी. उनके बारे में पूरी जानकारी के साथ ही किसी तरह की संदिग्ध हरकतों पर ध्यान दिया जायेगा. बुधवार को डीएम कुमार रवि ने बीटीएमसी कार्यालय में होटल एसोसिएशन बोधगया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस बात का ख्याल रखने को कहा है. डीएम ने होटल संचालकों को कहा है कि बोधगया की सुरक्षा को और पुख्ता रखने में होटल संचालक भी मदद करें. डीएम ने सभी होटलों के बाहर सड़क का व्यू दिखनेवाला सीसीटीवी कैमरा लगाने में तेजी लाने की अपील की व कहा कि होटलों के अंदर लगे कैमरों के साथ ही बाहरी परिसर में की जानेवाली रिकाॅर्डिंग को सुरक्षित रखा जाये. इसके अलावा बौद्ध महोत्सव के दौरान होटलों की सजावट व लाइट लगा कर खूबसूरत दृश्य देने की भी अपील डीएम ने की. बैठक में डीएम के साथ ही सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल, होटल एसोसिएशन बोधगया के संरक्षक रणविजय सिंह,अध्यक्ष जय सिंह, महासचिव संजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, मधुजी व अन्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version