मगध मेडिकल अस्पताल के कर्मचारियों का धरना जारी

मगध मेडिकल अस्पताल के कर्मचारियों का धरना जारीफोटोगया. मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के सामने कर्मचारियों का बुधवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा.उल्लेखनीय है कि विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ, मगध मेडिकल अस्पताल शाखा के बैनर तले मंगलवार से जत्थेदार धरना शुरू किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 11:31 PM

मगध मेडिकल अस्पताल के कर्मचारियों का धरना जारीफोटोगया. मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के सामने कर्मचारियों का बुधवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा.उल्लेखनीय है कि विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ, मगध मेडिकल अस्पताल शाखा के बैनर तले मंगलवार से जत्थेदार धरना शुरू किया गया है. अब तक अधीक्षक से कोई बातचीत नहीं हो पाने के कारण धरना जारी रखने का निर्णय लिया गया है. धरने की अध्यक्षता कर रहे संघ के शाखा अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मांगें पूरी होने तक जत्थेदार धरना जारी रहेगा. धरने को राज्य संघ के राज्य उपाध्यक्ष श्रीराम प्रसाद, महेंद्र प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, शंभु कुमार, स्वेता कुमारी, दीपक कुमार, संजीत कुमार, रमेश कुमार व जफर इमाम आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version