देवकली की चार सेविकाओं को चयनमुक्त करने की अनुशंसा

देवकली की चार सेविकाओं को चयनमुक्त करने की अनुशंसा गुरारू. देवकली पंचायत के चार आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के विरुद्ध अनियमितता को लेकर सीडीपीओ सुषमा भलेरिया टोपो ने डीपीओ से चयनमुक्त करने की अनुशंसा की है. सीडीपीओ ने बताया कि 31 दिसंबर को इन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया था. आंगनबाड़ी परसोहदा, आंगनबाड़ी केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 12:20 AM

देवकली की चार सेविकाओं को चयनमुक्त करने की अनुशंसा गुरारू. देवकली पंचायत के चार आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के विरुद्ध अनियमितता को लेकर सीडीपीओ सुषमा भलेरिया टोपो ने डीपीओ से चयनमुक्त करने की अनुशंसा की है. सीडीपीओ ने बताया कि 31 दिसंबर को इन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया था. आंगनबाड़ी परसोहदा, आंगनबाड़ी केंद्र देवकली-एक व देवकली-दो व आंगनबाड़ी केंद्र मिरदादपुर बंद मिला था.इन केंद्रों पर काफी गड़बड़ी भी पायी गयी थी. इसके बाद इन सभी सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया. लेकिन, इन सेविकाओं का जवाब संतोषजनक नहीं मिला. इसके बाद इन सभी आंगबाड़ी सेविकाओं को सेवा से चयनमुक्त करने की अनुशंसा डीपीओ से की गयी है.सड़क हादसे में घटेरा के किशोर की मौत गुरारू. मलपा गांव के समीप स्टेट हाइवे-69 पर मंगलवार की शाम सिटी राइड बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल किशोर ने दम तोड़ दिया. वह घटेरा गांव निवासी सत्येंद्र रजक का 12 साल का बेटा उत्तम कुमार था. जानकारी के अनुसार, किशोर मथुरापुर से गुरारू जाने के लिए ऑटो से निकला था. इस बीच ऑटो मलपा भूईंटोली के पास रुका. किशोर ऑटो से उतर कर लघुशंका करने लगा. इसी दौरान गुरारू की तरफ से आ रहे सिटी राइड (बीआरटूएच 5284) ने धक्का मार दिया. घटना के बाद स्थानीय थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मामले की जांच कर अज्ञात ड्राइवर गाड़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुष्टि थानाध्यक्ष ने की है.

Next Article

Exit mobile version