लोको वाशिंग पिट से एक संदग्धि पकड़ाया
लोको वाशिंग पिट से एक संदिग्ध पकड़ायागया. आरपीएफ ने बुधवार को तलाशी व जांच अभियान के दौरान लोको वाशिंग पिट से अवैध रूप से घूमते एक संदिग्ध युवक को पकड़ा. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि सघन जांच अभियान के दौरान एक युवक को अवैध रूप से घूमते हुए पकड़ा गया. उसकी पहचान मानपुर […]
लोको वाशिंग पिट से एक संदिग्ध पकड़ायागया. आरपीएफ ने बुधवार को तलाशी व जांच अभियान के दौरान लोको वाशिंग पिट से अवैध रूप से घूमते एक संदिग्ध युवक को पकड़ा. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि सघन जांच अभियान के दौरान एक युवक को अवैध रूप से घूमते हुए पकड़ा गया. उसकी पहचान मानपुर क्षेत्र के रहनेवाले गणेश कुमार के रूप में की गयी. युवक के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूछताछ में बताया कि वह कचरा चुन रहा था. नो पार्किंग जोन से तीन बाइकें जब्तगया. रेल पुलिस ने जंकशन क्षेत्र के नो पार्किंग जोन से बुधवार को जांच अभियान के दौरान तीन बाइकें जब्त कीं. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि नो पार्किंग जोन में लगातार अभियान चला कर हिदायत दी जाती है. बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं. रोज नो पार्किंग जोन से बाइकें जब्त की जा रही हैं. जब्त तीन बाइकों से 500-500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं, इस अभियान के दौरान जंकशन परिसर में सिगरेट पीते कई लोग पकड़े गये. पकड़े गये सभी लोगों से दो -दो सौ रुपये जुर्माना वसूला गया.