रेडक्रॉस ने बांटे चूड़ा, गुड़ व कंबल

रेडक्रॉस ने बांटे चूड़ा, गुड़ व कंबल फोटो: संवाददाता, गयामकर संक्रांति के मौके पर इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी की तरफ से गुरुवार को रेडक्राॅस भवन में चूड़ा, गुड़ व कंबलों का वितरण किया गया. सोसाइटी के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार डे ने बताया कि कार्यक्रम में भिक्षाटन करनेवाले गरीब, दिव्यांग (विकलांग) व असहाय लोगों को निमंत्रण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 10:28 PM

रेडक्रॉस ने बांटे चूड़ा, गुड़ व कंबल फोटो: संवाददाता, गयामकर संक्रांति के मौके पर इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी की तरफ से गुरुवार को रेडक्राॅस भवन में चूड़ा, गुड़ व कंबलों का वितरण किया गया. सोसाइटी के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार डे ने बताया कि कार्यक्रम में भिक्षाटन करनेवाले गरीब, दिव्यांग (विकलांग) व असहाय लोगों को निमंत्रण देकर बुलाया गया था. कार्यक्रम में आये करीब 250 लोगों में चूड़ा, गुड़ व कंबलों का वितरण किया गया. सोसाइटी के आजीवन सदस्य मुरारी प्रसाद ने सामग्री उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभायी. इस मौके पर सोसाइटी के चेयरमैन डॉ विजय जैन, वाइस चेयरमैन गौरीशंकर सिंह, सचिव डॉ डीके सहाय, कोषाध्यक्ष हरिप्रकाश केजरीवाल, डॉ पांडेय राजेश्वरी, डॉ फरासत हुसैन, डॉ यूएन भदानी, वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, विश्वदीप चौधरी व कौशलेंद्र प्रताप आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version