दशरथ बाबा के सपनों को पूरा करने का संकल्प

दशरथ बाबा के सपनों को पूरा करने का संकल्पफोटो – मानपुर मेल परप्रतिनिधि, मानपुरमाउंटेन मैन दशरथ मांझी के जन्मदिन पर गुरुवार को भुसुंडा मेला क्षेत्र स्थित दशरथनगर में कार्यशाला का अायोजन किया. इस दौरान लोगाें ने दशरथ बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके अधूरे सपनों को साकार करने का निर्णय लिया. कार्यशाला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 10:28 PM

दशरथ बाबा के सपनों को पूरा करने का संकल्पफोटो – मानपुर मेल परप्रतिनिधि, मानपुरमाउंटेन मैन दशरथ मांझी के जन्मदिन पर गुरुवार को भुसुंडा मेला क्षेत्र स्थित दशरथनगर में कार्यशाला का अायोजन किया. इस दौरान लोगाें ने दशरथ बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके अधूरे सपनों को साकार करने का निर्णय लिया. कार्यशाला में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सत्येंद्र मांझी उर्फ गौतम कुमार ने कहा कि बाबा अपने जीवन नि:स्वार्थ भाव से काम किया. आज बाबा के बताये मार्ग पर चलते हुए उनके अधूरे सपने को पूरा करना है. इस मौके पर जदयू नेता अरविंद वर्मा, ललन मांझी व राम परीक्षित मांझी व अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version