ऊर्जा सचिव ने द्वारिकाचक में जाना बिजली का हाल

ऊर्जा सचिव ने द्वारिकाचक में जाना बिजली का हालसंवाददाता, बोधगयाऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को पथरा गांव के टोला द्वारिकाचक का जायजा लिया. सचिव ने गांव में लगाये गये ट्रांसफॉर्मर व उसके माध्यम से गांव के लोगों के घरों में दिये गये बिजली कनेक्शन की भी जांच की. उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 10:28 PM

ऊर्जा सचिव ने द्वारिकाचक में जाना बिजली का हालसंवाददाता, बोधगयाऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को पथरा गांव के टोला द्वारिकाचक का जायजा लिया. सचिव ने गांव में लगाये गये ट्रांसफॉर्मर व उसके माध्यम से गांव के लोगों के घरों में दिये गये बिजली कनेक्शन की भी जांच की. उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि बिजली कितने घंटे आती है व बल्ब आदि के जलने से उन्हें क्या फायदा मिल रहा है. उन्होंने इस दौरान बिजली के खंभों को और दुरुस्त करने व हर घर में बिजली के कनेक्शन पहुंचाने का निर्देश संबंधित पदाधिकरियों को दिया. सचिव के साथ रहे सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि हर घर को बिजली से जोड़ने की योजना के तहत ऊर्जा सचिव ने जांच की व इसमें बीपीएल व एपीएल सभी परिवारों को बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से किये जाने का निर्देश दिया. हालांकि, यहां सोलर लाइट प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. सचिव ने गांव में लगाये गये ट्रांसफॉर्मर व खंभों पर टंगे तारों की क्वालिटी के बारे में भी जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version