आठ फरवरी तक भरे जायेंगे हज यात्रा के फॉर्म

आठ फरवरी तक भरे जायेंगे हज यात्रा के फॉर्मगया. हज यात्रा पर जानेवाले इच्छुक व्यक्ति 14 जनवरी से आठ फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. हज कमेटी (गया) के काे-आर्डिनेटर माेती करीमी ने बताया कि पिछले साल गया जिले से करीब 360 लाेग हज यात्रा पर गये थे. इस साल 500 लाेगाें काे हज यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 11:01 PM

आठ फरवरी तक भरे जायेंगे हज यात्रा के फॉर्मगया. हज यात्रा पर जानेवाले इच्छुक व्यक्ति 14 जनवरी से आठ फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. हज कमेटी (गया) के काे-आर्डिनेटर माेती करीमी ने बताया कि पिछले साल गया जिले से करीब 360 लाेग हज यात्रा पर गये थे. इस साल 500 लाेगाें काे हज यात्रा पर भेजने का लक्ष्य है. उन्हाेंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति उनके अलावा जामिया बरकात पीरमंसूर मदरसा के माैलाना इकबाल हसनी, प्रदेश हज कमेटी के सदस्य माैलाना उमर नूरानी, व्हाइट हाउस कंपाउंड के रहनेवाले कारी गजनफर, दुर्गाबाड़ी राेड स्थित मदरसा कासमिया इसलामिया के कारी माेइन व न्यू करीमगंज के यूसुफ रिजवी के पास से फॉर्म ले सकते हैं. उन्हाेंने बताया कि फॉर्म भरने के लिए जगह-जगह कैंप भी लगाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version