दूर करें छात्रावास की समस्याएं
दूर करें छात्रावास की समस्याएं कुलसचिव से मिले छात्रावास संख्या सात के छात्र फोटो- बोधगया 01- कुलसचिव को ज्ञापन सौंपते छात्र.संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के छात्रावास संख्या सात में व्याप्त साफ-सफाई व पानी-बिजली की समस्याओं को लेकर छात्रों ने गुरुवार को कुलसचिव से मुलाकात की. कुलसचिव को अपनी पीड़ा सुनाते हुए छात्रों ने कहा कि छात्रावास […]
दूर करें छात्रावास की समस्याएं कुलसचिव से मिले छात्रावास संख्या सात के छात्र फोटो- बोधगया 01- कुलसचिव को ज्ञापन सौंपते छात्र.संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के छात्रावास संख्या सात में व्याप्त साफ-सफाई व पानी-बिजली की समस्याओं को लेकर छात्रों ने गुरुवार को कुलसचिव से मुलाकात की. कुलसचिव को अपनी पीड़ा सुनाते हुए छात्रों ने कहा कि छात्रावास में खिड़की-दरवाजे टूटे हुए हैं. कुर्सी-टेबुल का भी अभाव है. छात्रों ने हॉस्टल में अखबार व पत्रिकाएं उपलब्ध कराने समेत मेस की व्यवस्था करने की मांग की. छात्रों ने कहा कि हॉस्टल की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. कुलसचिव से मिलनेवालों में छात्र राजद के एमयू अध्यक्ष सह छात्र नायक संतोष कुमार, कुणाल किशोर, अनिल कुमार सुमन, धनंजय कुमार, रंजन यादव, विकास कुमार, राजेश कुमार, रिशु कुमार व अमित कुमार आदि शामिल थे. कुलसचिव द्वारा समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिये जाने के बाद सभी छात्र वापस लौट गये.