संक्राति पर फल्गु किनारे हैंडपंप पर पवत्रि स्नान !
संक्राति पर फल्गु किनारे हैंडपंप पर पवित्र स्नान !फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयामकर संक्रांति को लेकर श्रद्धालुआें ने फल्गु नदी के किनारे झरने व हैंडपंप पर पवित्र स्नान किया. फल्गु नदी में पानी नहीं होने की वजह से लोगों के पास यही एकमात्र विकल्प बचा था. इसके बाद विष्णुपद मंदिर में पूजा-पाठ किया. दूसरे प्रांताें से आये […]
संक्राति पर फल्गु किनारे हैंडपंप पर पवित्र स्नान !फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयामकर संक्रांति को लेकर श्रद्धालुआें ने फल्गु नदी के किनारे झरने व हैंडपंप पर पवित्र स्नान किया. फल्गु नदी में पानी नहीं होने की वजह से लोगों के पास यही एकमात्र विकल्प बचा था. इसके बाद विष्णुपद मंदिर में पूजा-पाठ किया. दूसरे प्रांताें से आये तीर्थयात्रियों ने पितराें की मुक्ति के लिए पिंडदान किया. पंडाजी के मुताबिक, इस दिन पिंडदान से पितराें काे ताे मुक्ति मिलती ही है, कर्ता के लिए भी बैकुंठवास का रास्ता खुल जाता है. गुरुवार व शुक्रवार में तिथि के असमंजस के बीच गुरुवार को लाेगाें ने स्नान, पूजा-पाठ कर चूड़ा-गुड़, तिलवा, तिलकुट व वस्त्र दान किया. कुछ लोग शुक्रवार काे भी मकर संक्रांति मनायेंगे. इस मौके पर शहर के कई मंदिरों में काफी भीड़ रही.