भाजपा जिलाध्यक्ष का चुनाव मार्च में
भाजपा जिलाध्यक्ष का चुनाव मार्च मेंलगातार चल रही बैठकों का दौरसंवाददाता, गयाभाजपा जिलाध्यक्ष का चुनाव मार्च में होना है. पार्टी के जिला इकाई में तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं. तमाम मंडल अध्यक्ष मिल कर इस पद के लिए व्यक्ति का चयन करेंगे. लगातार बैठकें चल रही हैं, संगठन को मजबूत करनेवाले सक्रिय कार्यकर्ताओं की […]
भाजपा जिलाध्यक्ष का चुनाव मार्च मेंलगातार चल रही बैठकों का दौरसंवाददाता, गयाभाजपा जिलाध्यक्ष का चुनाव मार्च में होना है. पार्टी के जिला इकाई में तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं. तमाम मंडल अध्यक्ष मिल कर इस पद के लिए व्यक्ति का चयन करेंगे. लगातार बैठकें चल रही हैं, संगठन को मजबूत करनेवाले सक्रिय कार्यकर्ताओं की भी खोज शुरू हो गयी है. जानकारी के मुताबिक, 27 जनवरी के बाद बूथ अध्यक्षों का चुनाव शुरू हो जायेगा. हर बूथ से लगभग पांच सक्रिय कार्यकर्ता इस पद के लिए दावेदार होंगे. बूथ अध्यक्षों का चुनाव पार्टी के प्राथमिक सदस्य करेंगे. 15 फरवरी के बाद सभी बूथ अध्यक्ष पंचायत अध्यक्षों का और फरवरी के अंत तक सभी पंचायत अध्यक्ष ,मंडल अध्यक्षों का चुनाव करेंगे. इसके बाद मार्च में तमाम मंडल अध्यक्ष जिलाध्यक्ष का चुनाव करेंगे.गया महानगर में होंगे दो अध्यक्षगया महानगर क्षेत्र में इस बार पार्टी के दो अध्यक्ष होंगे. जिला मीडिया प्रभारी युगेश कुमार ने बताया कि बड़े क्षेत्र को दो भागों में बांटा जायेगा, ताकि पार्टी स्तर पर काम काज आसान हो सके. इसके लिए ही गया महानगर को दो भाग उत्तरी व दक्षिणी में बांटा गया है. इसके अलावा टिकारी, कोंच और वजीरगंज को भी दो भागों में बांटा जायेगा. उन्होंने बताया कि पार्टी स्तर पर अभी 29 मंडल हैं.