प्रसव के लिए बाराचट्टी केंद्र पर आने के लिए करें प्रेरित

प्रसव के लिए बाराचट्टी केंद्र पर आने के लिए करें प्रेरितबाराचट्टी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ सेवा में सुधार को लेकर प्रभारी डॉ शिवशंकर झा की अध्यक्षता में आशा की बैठक हुई. आशा को बताया गया कि वे दूर-दराज के लोगों को प्रेरित करें कि वे बाराचट्टी केंद्र पर आकर प्रसव कराएं और सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 11:49 PM

प्रसव के लिए बाराचट्टी केंद्र पर आने के लिए करें प्रेरितबाराचट्टी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ सेवा में सुधार को लेकर प्रभारी डॉ शिवशंकर झा की अध्यक्षता में आशा की बैठक हुई. आशा को बताया गया कि वे दूर-दराज के लोगों को प्रेरित करें कि वे बाराचट्टी केंद्र पर आकर प्रसव कराएं और सरकारी योजना का लाभ लें.मोहनपुर से सात मिडिल स्कूल होंगे होंगे हाइबाराचट्टी. मोहनपुर के सात मध्य विद्यालयों को बहुत जल्द उच्च विद्यालयों में उत्क्रमित कर दिया जायेगा. बीइओ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मध्य विद्यालय धरहरा, लाडु भेलवाटांड मुसैला, गोपालकेडा, बेलापुर व टेसवार को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव बना कर जिला मुख्यालय आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित पंचायतों में उच्च विद्यालय न रहने के कारण ऐसे विद्यालयों का चयन किया गया.भूतनी नाले पर बांध बन जाये, तो सिंचाई होगी आसानबाराचट्टी. नक्सलग्रस्त चोरदाहा गांव के पास स्थित भूतनी नाला पर बांध का निर्माण न हो पाने के कारण किसानों को सिंचाई योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पांच सौ फुट की दुरी पर स्थित भूतनी नाले पर अगर बांध का निर्माण करा दिया जाये, तो इससे पइन निकाल कर दो सौ एकड़ से ज्यादा खेतों में सिंचाई की जा सकती है. आरटीआइ कार्यकर्ता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बांध के निर्माण पर ज्यादा खर्च नहीं होगा. मनरेगा के अधिकारी इस ध्यान देंगे, तो काम जल्दी हो जायेगा.पंचायत चुनाव के लिए दिये गये टिप्स बाराचट्टी. पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मोहनपुर प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ श्रीकांत सिंह ने पंचायतसचिव, विकासमित्र व बूथ लेवल कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्देश दिया गया कि वे मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लें और उसकी रिपोर्ट मुहैया करायें.

Next Article

Exit mobile version