अतक्रिमण हटाने गये सिटी मैनेजर व सीओ उलझे

अतिक्रमण हटाने गये सिटी मैनेजर व सीओ उलझे सीओ ने कहा, अतिक्रमण हटाने से पहले देना चाहिए था नोटिस फोटो मानपुर 02,03 अतिक्रमण हटाने के दौरान अापस में ही उलझ गये अफसर. मानपुर. नगर निगम वार्ड संख्या-51 के मानपुर कुम्हारटोली मुहल्ले में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने गये नगर निगम के सिटी मैनेजर सुरेंद्र राम व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 10:36 PM

अतिक्रमण हटाने गये सिटी मैनेजर व सीओ उलझे सीओ ने कहा, अतिक्रमण हटाने से पहले देना चाहिए था नोटिस फोटो मानपुर 02,03 अतिक्रमण हटाने के दौरान अापस में ही उलझ गये अफसर. मानपुर. नगर निगम वार्ड संख्या-51 के मानपुर कुम्हारटोली मुहल्ले में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने गये नगर निगम के सिटी मैनेजर सुरेंद्र राम व अंचलाधिकारी रामविनय शर्मा कुछ कागज को लेकर आपस में ही उलझ पड़े. इस कारण सभी पुलिस अफसरों व जवानों को वापस लौटना पड़ गया. सीओ का कहना था कि अतिक्रमण हटाने से पहले निगम को नोटिस जारी करना चाहिए. इसमें अतिक्रमणकारियों को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलता. लेकिन, नगर निगम की कागजी गलती के कारण अतिक्रमण हटाने का काम रोक दिया गया. इस मौके पर प्रभारी सीअाइ दानी राम, राजस्व कर्मचारी रामप्रवेश वर्मा, पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे. गौरतलब है कि कमलेश यादव उर्फ डोमन यादव बनाम विवेक कुमार सिन्हा, दिलीप सिन्हा, द्वारिका साव, जगदीश शाव के बीच गली अतिक्रमण का विवाद चल रहा था. इसमें विवेक ने नगर आयुक्त के पास अतिक्रमण हटाने का अावेदन दिया था.

Next Article

Exit mobile version